स्वामी अग्निवेश ने कहा भाजपा का दुर्भाग्य है कि साध्वी भाजपा की उम्मीदवार हैं

भोपाल
कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे स्वामी अग्निवेश ने साध्वी प्रज्ञा पर जमकर निशाना साधा। साध्वी की उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कहा कि यह भाजपा का दुर्भाग्य है कि साध्वी भाजपा की उम्मीदवार हैं। क्योंकि, उनपर कई संगीन आरोप लगे हैं। यही नहीं उन्होंने यहां प्रज्ञा के साध्वी होने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, वह साधु कहने लायक नहीं है। 

उन्होंने हेमन्त करके को लेकर साध्वी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि साध्वी को अजहर मसूद को श्राप देकर मारना नहीं चाहिए था। उन्होंने कहा कि साध्वी में साधु का कोई गुण नहीं है, साधु सबके प्रति एकसमान भाव रखता है। झारखण्ड में अग्निवेश अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कहा कि देश की फिरकापरस्ती ताकते मुझे खत्म करने की हर सम्भव कोशिश में लगी हुई है। इसके चलते मेरा स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है।  हमे कट्टरता के खिलाफ मुखर होने की जरूरत है तभी समाज मे मानवता बची रहेगी। मोदी के अंदर अगर ईमानदारी होती तो मोदी खुलकर बोलते की साध्वी का हर बयान भाजपा से जुड़ा हुआ है। मोदी देश के सबसे झूठे प्रधानमंत्री के रूप में शुमार हैं। जिस व्यक्ति का विचार भाजपा से नहीं मिलता है वह भाजपा की निगाह में देशद्रोही है। लेकिन मोदी देशद्रोही नहीं है इसलिए वह पाकिस्तान चले जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *