स्वतंत्रता दिवस समारोह: अश्वारोही दल सहित 22 प्लाटूनो की परेड में होगी भागीदारी

रायपुर
15 अगस्त को पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। समारोह में अश्वरोही दल सहित 22 प्लाटूनों की भागीदारी में शानदार परेड होगी। इस वर्ष परेड में आंध्रप्रदेश स्पेशल पुलिस प्लाटून शामिल रहेगा।

स्वतंत्रता दिवस परेड आयोजन के पर्यवेक्षक सुशील चंद द्विवेदी, भापुसे, उप पुलिस महानिरीक्षक हैं। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस परेड समारोह के संयोजक तथा सहसंयोजक के रूप में रामकृष्ण साहू तथा  विजय अग्रवाल की भागीदारी रहेगी। परेड कमांडर जितेंद्र शुक्ल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, सेकेण्ड इन कमाण्ड देवांश सिंह राठौर उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 22 प्लाटून स्वतंत्रता दिवस की शानदार परेड करेंगे। सीमा सुरक्षा बल का नेतृत्व उप निरीक्षक श्रीकांत सोलंकी 53वीं बटालियन सीमांत मुख्यालय भिलाई करेंगे।

केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल का नेतृत्व उपनिरीक्षक संजय राय, 65वीं बटालियन करेंगे। उपनिरीक्षक लोकेश कुमार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का, उपनिरीक्षक विक्रम 44वीं बटालियन भारत तिब्बत सीमा बल का नेतृत्व करेंगे। उपनिरीक्षक राकेश 28वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल का, उप निरीक्षक जी. नागेंद्र आंध्रप्रदेश स्पेशल पुलिस का नेतृत्व करेंगे। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का नेतृत्व शोएब मोहम्मद एवं मनोरमा कुर्रे करेंगे। जिला पुलिस बल का नेतृत्व गीताराम राठिया और जेल पुलिस का नेतृत्व जेल अधीक्षक अजय कुमार मारकण्डे करेंगे। नगर सेना का नेतृत्व चंद्राहास गौतम तथा राधा बोरकर करेंगी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में अश्वारोही दल हैरतअंगेज शौर्य प्रदर्शन करेगा। अश्वारोही दल का नेतृत्व उपपुलिस अधीक्षक अमर सिंह कुर्रे सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज कांकेर करेंगे। बैण्ड प्लाटून का नेतृत्व उपनिरीक्षक मारूती राव तायवाड़े करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में एनएसएस और एनसीसी कैडेटों की भागीदारी रहेगी। एनसीसी सीनियर डिवीजन का नेतृत्व सीनियर अंडर आॅफिसर मंथन भीमकर 27सीजी बटालियन एनसीसी, एयर विंग का नेतृत्व कैडेट सुमीत अग्रवाल 3सीजी एयर विंग, एनसीसी सीनियर विंग गर्ल्स का नेतृत्व सीनियर अंडर आॅफिसर आंचल शुक्ला 8सीजी गर्ल्स बटालियन एवं नेवल यूनिट का नेतृत्व सीनियर कैडेट कैप्टन क्षितीश विक्रम सिंह करेंगे। एनएसएस का नेतृत्व सीनियर अंडर आॅफिसर अमन बंजारे एवं सुष्मिता देवांगन करेंगे। स्काउट गाइड का नेतृत्व रोवर सौरभ कुमार रेंजर काजल बघेल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *