स्पाइसजेट का ऐलान, 4 मई से चलेंगी 19 अतिरिक्त फ्लाइट

नई दिल्ली
स्पाइसजेट ने गुरुवार को ऐलान किया कि एयरलाइन इस वीकेंड से 19 अतिरिक्त घरेलू फ्लाइट्स का संचालन करेगी। बता दें कि एक महीने में चौथी बार ऐसा हो रहा है जब स्पाइसजेट ने अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। गौर करने वाली बात है कि पिछले महीने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक संकटग्रस्ट जेट एयरवेज ने अपनी सेवाएं बंद कर दीं थीं।

कंपनी की रिलीज के मुताबिक, 1 अप्रैल से बात करें तो अभी तक स्पाइसजेट ने 65 अतिरिक्त फ्लाइट्स शुरू की हैं, इनमें से 40 मुंबई, 10 दिल्ली को कनेक्ट करने वाली हैं। 8 फ्लाइट्स स्पाइसजेट ने मुंबई और दिल्ली के बीच चलाईं हैं।

स्पाइसजेट द्वारा शुरू हुईं सभी नई फ्लाइट्स प्रतिदिन ऑपरेशनल हैं, सिवाय मुंबई-कोच्चि-मुंबई रूट पर चलने वाली फ्लाइट्स के। एयरलाइन ने बताया कि इस रूट पर चलने वाली सभी फ्लाइट्स मंगलवार के अलावा सभी दिन चलेंगी।

एयरलाइन ने आगे बताया कि मदुरै, जम्मू, कोयम्बटूर, देहरादून, जयपुर और गुवाहटी व मुंबई के लिए कनेक्टिविटी में धीरे-धीरे सुधार होगा। कंपनी के चीफ सेल्स और रेवेन्यू ऑफिसर, शिल्पा भाटिया ने बताया, 'हम बाजार की क्षमता में हुई कमी को पूरा करने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं। नई और अतिरिक्त फ्लाइट्स के साथ, हमारा उद्देश्य इंडस्ट्री में चल रहे संकट से ग्राहकों को होने वाली असुविधा को कम से कम करना है।'

लेटेस्ट विस्तार के साथ, स्पाइसजेट मुंबई से मदुरै के लिए हर दिन चलने वाली फ्लाइट शुरू करेगी, जिससे कनेक्टिविटी में सुधार होगी। रिलीज के मुताबिक, देश में किसी घरेलू लो-कॉस्ट एयरलाइन द्वारा शुरू की गई इस तरह की यह पहली फ्लाइट है।

इसके अलावा, एयरलाइन ने मुंबई-जम्मू (श्रीनगर के जरिए), मुंबई-देहरादून-मुंबई और मुंबई-गुवाहटी-मुंबई रूट पर भी नई फ्लाइट्स शुरू की हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि मुंबई-श्रीनगर, मुंबई-कोयम्बटूर-मुंबई, मुंबई-कोच्चि-मुंबई और मुंबई-जयपुर-मुंबई रूट्स के लिए डायरेक्ट दूसरी फ्लाइट शुरू करने पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा, एयरलाइन ने श्रीनगर-जम्मू रूट पर भी मुंबई-चेन्नई-मुंबई रूट पर अतिरिक्त चौथी फ्लाइट शुरू करने के साथ ही संख्या बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *