स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के एंबेसेडर बने सौरभ गांगुली

कोलकाता
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का गुडविल एंबेसेडर बनाया गया है। स्ट्रीट चाइल्ड विश्व कप का फाइनल इंग्लैंड के लॉर्डस मैदान में खेला जाएगा। स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप(एससीसीड्बल्यूसी) का आयोजन मई में किया जाएगा। यह पहली बार है जब इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। एससीसीड्बल्यूसी में भारत अपनी दो टीमें भेजेगा। सेव द चिल्ड्रन, द होप फाउंडेशन, मैजिक बस और करुणालय से दो टीमें बनाई जाएंगी जो इस विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।  

सौरभ गांगुली ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप का एंबेसेडर बनाया गया है। मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि इन प्रतियोगिताओं में वो योग्यता है जिससे आप देश में छिपी हुई प्रतिभाओं को खोज सकते है। इस पहल से बच्चों को खेल के नए आयाम छूने को मिलेंगे और वे अपने खेल को और अधिक निखार सकेंगे। पश्चिम बंगाल और असम के सेव द चिल्ड्रन के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर चितप्रियो साधु ने गांगुली का स्वागत करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि हमने इस प्रतियोगिता के लिए भारत की टीम तैयार की और मुझे यकीन है कि गागुंली के सहयोग से टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और टीम को मजबूती मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन स्ट्रीट चाइल्ड युनाइटेड (एससीयू) द्वारा किया जा रहा है। इस संस्था ने स्ट्रीट चाइल्ड के लिए कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का आयोजन किया है जिसमें दक्षिण अफ्रीका में हुए फीफा विश्व कप, ब्राजील में हुए ओलंपिक सहित कई प्रतियोगिताएं शामिल हैं। एससीसीड्बल्यूसी ने नौ देशों के स्ट्रीट चाइल्ड को लार्डस में खेलने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इस टूर्नामेंट का मकसद समूचे दुनिया के स्ट्रीट बच्चों के जीवन को संवारना है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *