स्टीव स्मिथ की कप्तानी पर लगा प्रतिबंध समाप्त, अब फिर कर सकेंगे टीम का नेतृत्व

सिडनी 
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन स्टीव स्मिथ अब अपनी राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने के लिए स्वतंत्र हैं। उनकी कप्तानी पर लगा दो साल का प्रतिबंध रविवार को समाप्त हो गया। 30 साल के स्मिथ ने साल 2018 में सस्पेंड होने तक टीम का नेतृत्व किया जब केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में सैंडपेपर से बॉल टैंपरिंग का दोषी पाए जाने पर उन्हें सजा दी गई। 

कोरोना के कारण स्थगित हैं क्रिकेट सीरीज 
स्मिथ की कप्तानी पर लगा यह बैन ऐसे समय में समाप्त हुआ है, जब चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण ना तो ऑस्ट्रेलिया में और ना ही पूरी दुनिया में कहीं भी क्रिकेट खेला जा रहा है। स्मिथ ने अपना पिछला मैच सिडनी के खाली क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तीन मैचों की यह सीरीज बाद में कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दी गई थी। 

टिम पेन से छिनेगी कप्तानी? 
टिम पेन से टेस्ट कप्तानी वापस लेने के लिए बातचीत हो सकती है और उनकी जगह फिर से स्मिथ को कमान सौंपी जा सकती है लेकिन लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह क्या चाहते हैं। 35 वर्षीय पेन की कप्तानी की कोच जस्टिन लैंगर ने पिछले साल तारीफ की थी और उन्हें 'शानदार' बताया था। 

वॉर्नर-बेनक्रॉफ्ट पर लगा था बैन 
क्रिकेट ऑस्टेलिया ने 2018 में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में स्मिथ और उनकी कप्तानी पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। स्मिथ ने स्वीकार किया था कि उन्होंने केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कैमरून बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए कहा था। स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट के साथ साथ डेविड वॉर्नर को भी उपकप्तानी से निलंबित कर दिया गया था। वहीं, बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। 

स्मिथ-वॉर्नर को IPL का इंतजार 
स्मिथ और वार्नर ने बैन समाप्त होने के शानदार वापसी की। अब उन्हें आईपीएल में खेलना था, लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *