स्कूल संचालको द्वारा असामाजिक तत्व कहे जाने का अभिभावको ने किया विरोध, कार्यवाही हेतु कलेक्टर एव पुलिस अधिक्षक को सौपा पत्र।

रोहित मालवी रॉबिन ने बताया कि मध्यप्रदेश अभिभावक संघ विगत कई दिनों से स्कुल फ़ीस माफ़ी सहित अपनी अन्य विभिन्न मांगो को लेकर शांति पूर्ण तरिके से अपनी बात रख रहा है, इस दौरान संघ विभिन्न जनप्रतिनिधियो और प्रशासनिक अधिकारियो से भी मुलाखात कर अपनी मांगो का पत्र सौप चूका है, अभिभावक संघ अपनी मांगो को लेकर बच्चों के स्कुल भी पंहुचा वहा भी संघ द्वारा स्कुल प्रबंधन के सामने शांति पूर्वक अपनी बात रखी गई और मांगो से अवगत कराया, वही शुक्रवार को शहर के निजी स्कुल संचालको द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौपते हुए अभिभावको को असामाजिक तत्व कहते हुए सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई, निजी स्कुल संचालको द्वारा अभिभावको को असामाजिक तत्व कहे जाने पर शनिवार को मध्यप्रदेश अभिभावक संघ छिन्दवाड़ा ने इसकी कड़े शब्दों में निन्दा की, संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में शहर के अभिभावको ने इकट्टा होकर जिला कलेक्टर सौरव कुमार सुमन एव पुलिस अधिक्षक विवेक अग्रवाल से मुलाखात कर निजी स्कुल संचालको द्वारा इस्तमाल किये गए अपमान जनक शब्द पर विरोध दर्ज कराया एव निजी स्कुल संचालको पर मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग का पत्र सौपा, साथ ही अभिभावक संघ ने फिर एक बार स्कुल फ़ीस माफ़ी सहित अपनी अन्य मांगो दोहराते हुए शांति पूर्ण ढंग से एव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी बात जिम्मेदार अधिकारियो के समक्ष रखी, साथ ही संघ ने कहा की अभी तक निजी स्कुलो द्वारा ट्यूशन फ़ीस कितनी लगेगी यह स्पष्ट क्लियर नही किया गया है और जब तक स्कुल ट्यूशन फ़ीस स्पष्ट नही करगे तब तक हम बच्चों की फ़ीस जमा नही करेंगे, वही निजी स्कुल संचालको द्वारा असमाजिक तत्व कहे जाने से नाराज कई अभिभावक अब अपने बच्चों की टीसी निकालने पर भी विचार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *