सोशल डिस्टेन्ट का पालन करने जूनियर रेडक्रास काउंसलर द्वारा जन जागरूकता अभियान

उत्तर बस्तर कांकेर
नोवल कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री के.एल. चौहान के निर्देशानुसार जूनियर रेडक्रास काउंसलर द्वारा सोशल डिस्टेंट का पालन करने के लिए लोगों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहर के चौक-चौराहों मेंं खड़े होकर उनके द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंट का पालन करने की समझाईश दी जा रही है।

जिले के हायर सेकेंडरी कोरर के काउंसलर शिक्षक दुष्यंत सोनकर, हायर सेकेंडरी हल्बा के काउंसलर शिक्षक गोपेंद्र बोरकर, हायर सेकण्डरी धनेलीकन्हार के काउंसलर शिक्षक श्री ओमप्रकाश सेन, हायर सेकेंडरी सिदेसर की शिक्षिका फरजाना शेखानी, हायर सेकेण्डरी कोकपुर की काउंसलर शिक्षिका आफरीन नाज, हायर सेकेंडरी स्कूल आसुलखार के काउंसलर शिक्षक अल्पेश वट्टी, हायर सेकेण्डरी कन्या अभनपुर के काउंसलर शिक्षक श्री संपत नेताम, हायर सेकेण्डरी कन्या कांकेर की शिक्षिका श्रीमती करुणा  वैद्य, हायर सेकेंडरी तरान्दुल के काउंसलर शिक्षक श्री प्रदीप सेन, हायर सेकेंडरी कोड़ेकुर्से के काउंसलर शिक्षक श्री डिलेश्वर साव, हायर सेकेण्डरी लिलेझर के काउंसलर शिक्षक श्री विजय राय, पवन सेन जूनियर रेडक्रास सोसायटी कांकेर, भानबेड़ा के राजेश शर्मा, भनसुली के दिलीप मिश्रा ने स्वेच्छा से जिला संगठक को नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रचार प्रसार तथा बाजारों व भीड-भाड़़ वाले जगहों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, 20 सेकण्ड तक हाथ धुलाई की समझाईश के साथ ही मास्क वितरण, राशन वितरण में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *