सोने की वाायदा कीमतों में तेजी, चांदी ने भी दिखाया अपना रंग

नई दिल्ली
 वैश्विक सर्राफा कीमतों (Gold Silver Price) में तेजी और रुपये के मूल्य में सुधार पर विराम लगने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने (Gold Price Today) का भाव 423 रुपये की तेजी के साथ 49,352 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। मंगलवार को सोना 48,929 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार को रुपया छह पैसे गिर कर 75.72 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

चांदी (Silver Price Today) भी 174 रुपये की तेजी के साथ 49,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। मंगलवार को इसका भाव 49,666 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लाभ के साथ 1,770 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि चांदी का भाव 17.87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित बना रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दुनिया में वायरस के ममालों में वृद्धि के बीच सोने की कीमतों में तेजी का रुख कायम रहा।
 मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 118 की तेजी के साथ 48,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स पर सोने के अगस्त माह में डिलिवरी के अनुबंध की कीमत 118 रुपये अथवा 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। इसमें 14,989 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा सौदों की लिवाली से मुख्यत: सोना कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, सोना भाव 0.29 प्रतिशत बढ़कर 1,787.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 
कोरोना के कहर से एक बार फिर सोने की चमक बढ़ गई है। घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गई, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना आठ साल के ऊंचे स्तर पर है और पीली धातु के सामने आगे 1800 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ने की चुनौती है। कोरोनावायरस का प्रकोप दोबारा गहराने से निवेश के सुरक्षित साधन के रूप में बुलियन के प्रति निवेशकों के बढ़ते रुझान से वैश्विक बाजार में सोने में जोरदार तेजी आई है जिससे भारतीय वायदा बाजार में भी सोने की चमक बढ़ गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना बुधवार को 48,333 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जो कि एमसीएक्स पर सोने के दाम का सबसे ऊंचा स्तर है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव 1791.55 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 2012 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *