सोना खरीदना लगातार तीसरे दिन हुआ महंगा

नई दिल्ली 
 सोने की कीमतों में उछाल लगातार तीसरे दिन जारी रहा। गुरुवार को सोने की कीमतें 335 रुपये के उछाल के साथ 32,835 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गईं। आल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपये के कारण राष्ट्रीय राजधानी के बुलियन मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।

सोने की ही तर्ज पर चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। आज के कारोबार में चांदी 350 रुपये के उछाल के साथ 39,700 रुपये प्रतिकिलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। चांदी की कीमतों में इस तेजी की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के चलते देखने को मिली है। मंगलवार और बुधवार को सोने की कीमतों में क्रमश: 200 और 30 रुपये का उछाल देखने को मिला था।

ट्रेडर्स का मानना है कि डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपया और सेफ हैवन खरीदारी ने पीली धातु (सोना) की कीमतों में उछाल को समर्थन दिया है। इसके अलावा मजबूत वैश्विक संकेतों ने भी सोने में उछाल को समर्थन दिया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 335 रुपये उछलकर क्रमश: 32,835 रुपये और 32,685 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि गिन्नी के भाव 25,200 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।

अगर वैश्विक स्तर की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना उछाल के साथ 1290.82 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 15.55 डॉलर प्रति औंस पर रही है। वहीं तैयार चांदी का भाव 350 रुपये उछलकर 39,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 617 रुपये बढ़कर 39,365 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *