सेंसेक्‍स 250 अंक मजबूत, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

मुंबई

बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में तेजी की बदौलत भारतीय बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 250 अंक से मजबूत होकर 31,850 अंक के स्‍तर पर था. इसी तरह, निफ्टी ने 90 अंक तक की छलांग लगाई और यह 9400 अंक के करीब पहुंच गया.

लगातार दूसरे दिन बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में रिकवरी देखने को मिल रही है. दरअसल, न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकों के एनपीए संकट को दूर करने के लिए सरकार 1.5 लाख करोड़ रुपये के फ्रेश फंड डालने की तैयारी में है. इस खबर का फायदा बैंकिंग सेक्‍टर को मिल रहा है. यही वजह है कि एचडीएफसी बैंक, एक्‍सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई के शेयर लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे.

बता दें कि घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, लेकिन दोपहर बाद के कारोबार के दौरान जोरदार लिवाली आई जिससे सेंसेक्स करीब 996 चढ़कर 31600 के ऊपर बंद हुआ जबकि निफ्टी 9300 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर ठहरा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *