सुषमा स्वराज को यादकर रो पड़ीं सांसद रमा देवी, ‘जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं उनसे जुड़ी रहूंगी’

 
नई दिल्ली 

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। सुषमा स्वराज को याद करते हुए लोकसभा सांसद रमा देवी भावुक होकर रोने लगीं। उन्होंने कहा कि जब तक सांस चलेगी, वह उनके साथ जुड़ी रहेंगी। बता दें कि मंगलवार शाम को दिल का दौरा पड़ने के बाद सुषमा स्वराज को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था जहां देर रात उनका निधन हो गया। 

सुषमा स्वराज को याद करते हुए बिहार के शिवहर से लोकसभा सांसद रमा देवी से कहा, 'उनकी आत्मा को शांति मिले। वह यह धरती छोड़कर गई हैं लेकिन कहीं न कहीं अच्छी जगह ही रहेंगी। उनका प्रेम और प्यार हमेशा मेरे साथ था। जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं उनसे जुड़ी रहूंगी।' रमा देवी यह कहते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने आगे कहा, 'उनका (सुषमा) जो स्वरूप था वह दूसरों का कल्याण करने का था। सबसे ज्यादा महिलाओं के प्रति श्रद्धा थी, प्रेम थी, आत्मविश्वास था, वह जो भी काम करती थीं बड़ी हिम्मत से करती थीं।' देखें विडियो 

 
उनसे आखिरी बार मिलने की इच्छा अधूरी रह गई-रमा देवी 
रमा देवी ने आगे कहा, उन्होंने कब-कब, कहां-कहां मेरी मदद की, इसे बयां नहीं कर सकती। उनसे बहुत मिलने का मन करता था लेकिन ड्यूटी कड़ी होने की वजह से हम लोग ज्यादातर समय सदन में ही मौजूद रहते थे। 

वह विपक्ष के नेताओं से दोस्ताना व्यवहार रखती थीं- मायावती 
बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी सुषमा स्वराज को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। बाहर आकर उन्होंने मीडिया से कहा कि सुषमा स्वराज के निधन ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से दुखी किया है। उन्होंने कहा कि वह एक समर्थ राजनेता, प्रशासक और एक अच्छी वक्ता थीं। वह विपक्षी सदस्यों के प्रति भी दोस्ताना व्यवहार रखती थीं। 

गुड फ्रेंड के निधन से दुखी हूं- मालदीव के विदेश मंत्री 
माया ने कहा कि ईश्वर उनके परिवार को यह क्षति सहन करने की शक्ति दे। देश-दुनिया की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह 'गुड फ्रेंड' के निधन से बहुत दुखी हैं। उन्होंने स्वराज को असाधारण डिप्लोमैट बताया और कहा कि वह भारत-मालदीव की मैत्री की शिल्पकार थीं। 

मेरी बड़ी बहन जैसी थीं- नितिन गडकरी 
मंगलवार शाम को सुषमा स्वराज के एम्स में भर्ती होते ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सबसे पहले उनका हाल जानने के लिए पहुंचे थे। एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- वह मेरी बड़ी बहन के तौर पर थीं। एक बार मैं बीमार था तो वह खुद डॉक्टर लेकर मेरे घर पर पहुंच गईं थी। उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति है। 

आज दोपहर होगा अंतिम संस्कार 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए इसे अपनी निजी क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारतीय राजनीति का एक गौरवशाली अध्याय समाप्त हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुषमा स्वराज देश के लिए किए गए अपने काम के लिए हमेशा याद रखीं जाएंगी। आज दोपहर 3 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और लोधी रोड के शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *