सुशांत सिंह राजपूत का हुआ प्लान्ड मर्डर-कंगना

बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सुशांत सिंह राजपूत जैसे ऐक्टर की अचानक से आत्महत्या करने की खबर को लोग पचा नहीं पा रहे हैं। इसके बाद तमाम सिलेब्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अब ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस पर रिऐक्शन दिया है।

क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह कह रही हैं, 'सुशांत सिंह की राजपूत की मौत ने हम सबको झिंझोड़ कर रख दिया है। मगर कुछ लोग इस तरह से चला रहे हैं कि जिन लोगों का दिमाग कमजोर होता है और वह डिप्रेशन में आते हैं और सूइसाइड करते हैं। एक इंजीनियरिंग के इंट्रेंस एग्जाम रैंक होल्डर का दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है। वह क्लियरली कह रहे हैं कि प्लीज मेरी फिल्में देखो, मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा। अपने इंटरव्य में उन्होंने जााहिर किया कि मुझे इंडस्ट्री क्यों अपनाती है। क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है। 'गली बॉय' जैसी वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड्स मिलते हैं और 'छिछोरे' जैसी अच्छी फिल्म को कुछ नहीं मिलता है।'

सुशांत सिंह गलती है कि वह उनकी बात मान गया
जर्नलिस्टों पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने आगे कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखते हैं साइकोटिक है न्यूरोटिक है एडिक्ट है और संजय दत्त की एडिक्शन तो बहुत क्यूट लगती है। लोग मुझे मैसेज करते हैं कि आपका कठिन समय है तुम ऐसा-वैसा कदम मत उठा लेना। वह क्यों मेरे दिमाग में डालता चाहते कि आप सुइसाइड कर लीजिए। तो यह सुइसाइड नहीं प्लान्ड मर्डर था। सुशांत सिंह गलती है कि वह उनकी बात मान गया। उन्होंने कहा तुम वर्कलेश हो वह मान गया और उन्होंने कहा तुम्हारा कुछ नहीं होगा वह मान गया। वह चाहते ही हैं कि वह इतिहास लिखें और सुशांत सिंह राजपूत कमजोर दिमाग का था। वह यह नहीं बताएंगे सच्चाई क्या है।'

5 महीने से चल रहा था डिप्रेशन का इलाज चल
बताया जा रहा है कि सुशांत का 5 महीने से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। सुशांत की बहन ने 5 दिन पहले फोन पर उनसे बात की थी। सुशांत ने बताया था कि तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद सुशांत की बहन, बांद्रा के घर आईं और 2 दिन रही भी। दोस्तों ने बताया कि सुशांत ने डिप्रेशन की दवाई खानी बंद कर दी थी। दोस्त और कुक ने बताया है कि सुशांत का व्यवहार असामान्य था यानी वह सीरियस डिप्रेशन में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *