PM नरेंद्र मोदी बायोपिक: क्या विवेक ओबेरॉय की फिल्म को बीजेपी का है सपोर्ट?

 
नई दिल्ली     

ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेलर रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियों में है. पहले जावेद अख्तर ने फिल्म के पोस्टर में बतौर लिरिसिस्ट उनका नाम होने पर हैरानी प्रकट की, और फिर गीतकार समीर अंजान ने भी इस बात पर हैरानी जताई कि उनका नाम कैसे क्रेडिट लाइन में शामिल कर दिया गया जबकि उन्होंने फिल्म के लिए काम किया ही नहीं है. फिल्म पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन हासिल है. कहा जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स सीधे तौर पर मोदी से टच में हैं. लेकिन क्या वाकई ऐसा है? फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने इंडिया टुडे से खास बाचतीत में ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब दिए. संदीप ने फिल्म के बारे में ऐसे तमाम मुद्दों पर बातचीत की जिन्हें लेकर लोगों के जेहन में संदेह है.

क्या भाजपा इस फिल्म को सपोर्ट कर रही है?

जब संदीप से पूछा गया कि क्या भारतीय जनता पार्टी इस फिल्म को सपोर्ट कर रही है? इसके जवाब में ओमंग कुमार ने कहा, "जब मैंने मैरी कॉम (फिल्म) लॉन्च की थी तो मुझे महाराष्ट्र के सीएम का समर्थन नहीं मिला था, मैंने फिल्म की लॉन्चिंग के लिए एक स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी को बुलाया था. मैंने सरबजीत बनाई और उसकी फिल्म को सम्मान मिला. यह फिल्म इतने बड़े ब्रांड के बारे में है कि मैं किसी को सम्मान के लिए नहीं बुला सकता, क्योंकि मैं सोचने पर मजबूर हो गया कि चीफ गेस्ट के तौर पर किसे बुलाऊं?"

संदीप ने कहा, "हमने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से गुजारिश की थी कि वह फिल्म का पोस्टर लॉन्च करें और उन्होंने किया. हमने अमित शाह से दूसरा पोस्टर लॉन्च करने का निवेदन किया, हमें उनसे संपर्क करने में थोड़ा वक्त लगा, लेकिन चीजें ठीक तरीके से नहीं हो सकीं क्योंकि गोवा के मुख्यमंत्री का निधन हो गया था." संदीप ने कहा, "वे मेरे मेहमान हैं न कि मेरे सपोर्टर्स. मैं उनकी पार्टी को सपोर्ट करने वाला कोई नहीं हूं, मैं उनके वोट बढ़ाने वाला कोई नहीं हूं क्योंकि उन्होंने इतना अच्छा काम किया है. आज का वोटर जानता है कि देश के लिए कौन सही व्यक्ति है."

क्या मेकर्स ने मोदी से किया संपर्क?

जब संदीप से पूछा गया कि क्या फिल्म के लिए मोदी से संपर्क किया गया है तो उन्होंने कहा, "सभी फिल्म के बारे में जानते हैं, मुझे यकीन है कि उन्हें भी यह बात पता है कि उन पर एक फिल्म बन रही है. यदि वह फिल्म देखना चाहें तो हमें गर्व महसूस होगा. वह इस वक्त बिजी हैं और मुझे लगता है कि वह 2 घंटे एक फिल्म देखने में बर्बाद करने की बजाए देश के लिए कुछ करना चाहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *