सुबह 8 से शुरू होगी मतगणना, रात दस बजे आएगा पहला नतीजा

भोपाल
लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है| मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही एल कांताराव ने बताया कि इस बार पूरे मध्य प्रदेश में 29 सीटों पर 71.10%  मतदान हुआ जबकि 2014  में प्रदेश भर में 61.57% मतदान हुआ था| पुरुष मतदान 73.54 प्रतिशत  रहा , 68.42 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया| इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 51 स्ट्रांग रूम में 17 कम्पनीयां सुरक्षा दे रहीहै, तीन लेयर के सुरक्षा घेरे में ईवीएम मशीनों को रखा गया है| भारत निर्वाचन आयोग के 14 बिन्दुओ के निर्देश  पर स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है| 

उन्होंने बताया कि  51 काउंटिंग सेंटर में 292 कमरे बनाए गये है| मध्य प्रदेश में सबसे पहले कटनी जिले में काउंटिंग समाप्‍त होगी। इंदौर, भोपाल सहित अधिकांश लोकसभा क्षेत्रों का नतीजा 24 मई को आने की उम्मीद है जबकि रात 10:00 बजे के बाद पहला नतीजा आएगा। मतगणना के लिए 292 कक्ष बनाये गए है जिसमे 124 कमरों में 7 टेबल होंगी..164 कमरों में 14 टेबल और 4 कमरों में 21 टेबल लगेंगे|

पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 121 टेबल लगाए गये है, 1800 सीसीटीवी से सभी 51 काउंटिंग सेंटर की निगरानी होगी| पूरे मतगणना स्थल को सीसीटीवी से लैस किया गया है..23 मई को 8 बजे कंटिंग शुरू होगी..8 बजे बैलेट पेपर की गिनती होगी और 8:30बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होगी| इसके साथ ही बताया कि वोटर हेल्प लाइन एप पर रियल टाइम में रिज़ल्ट देखा जा सकेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *