सुपरनोवास और वेलोसिटी में होगा खिताबी मुकाबला

जयपुर
जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद 77 रन की मदद से सुपरनोवास ने वेलोसिटी को महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरूवार को 12 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला वेलोसिटी से ही होगा। सुपरनोवास ने तीन विकेट पर 142 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और वेलोसिटी को तीन विकेट पर 130 रन पर रोक लिया। लीग मैचों की समाप्ति के बाद सुपरनोवास, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के एक बराबर दो-दो अंक रहे लेकिन सुपरनोवास और वेलोसिटी ने बेहतर रन औसत के आधार पर शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बना ली। जेमिमा ने 48 गेंदों पर नाबाद 77 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया। जेमिमा ने दूसरे विकेट के लिए चामरी अटापट्टू के साथ 55 रन की शानदार साझेदारी की। अटापट्टू ने 38 गेंदों पर 31 रन में पांच चौके लगाए। ओपनर प्रिया पुनिया ने 16 रनों का योगदान दिया।

जेमिमा ने तीसरे विकेट के लिए सोफी डिवाइन के साथ 50 रन जोड़े जिसमें सोफी का योगदान 14 गेंदों में मात्र नौ रन का था। कप्तान हरमनप्रीत कौर एक रन पर नाबाद रहीं। वेलोसिटी की तरफ से एमेलिया केर ने 21 रन पर दो विकेट और शिखा पांडेय ने 17 रन पर एक विकेट लिया। वेलोसिटी ने लक्ष्य का पीछा किया और उसे जब यह लगने लगा कि टीम जीत नहीं पाएगी तो उसने अपने नेट रन रेट को बेहतर बनाये रखने पर ध्यान दिया। आखिर में उसे 12 रन से पराजय मिली लेकिन बेहतर रन रेट ने उसे फाइनल में पहुंचा दिया। ट्रेलब्लेजर्स टीम ने टूर्नामेंट का पहला मैच जीता था लेकिन अंत में उसे बाहर हो जाना पड़ा। सुपरनोवास और वेलोसिटी का रन रेट प्लस में और ट्रेलब्लेजर्स का माइनस में रहा। वेलोसिटी के लिए डेनियल व्हाइट ने 33 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन, कप्तान मिताली राज ने 42 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 40 रन और वेदा कृष्णामूर्ति ने 29 गेंदों में तीन चौकों के सहारे नाबाद 30 रन बनाये।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *