सीआईएसएफ स्टाफ की मदद से भेल कारखाने से चुराया ढाई क्विंटल कॉपर वायर

भोपाल
 भेल कारखाने की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ स्टाफ की मदद से चोर गिरोह ने ढाई क्विंटल कॉपर वायर चुरा लिया। सुरक्षा में लगी सेंध का खुलासा तब हुआ, जब क्राइम ब्रांच की मदद से गोविंदपुरा पुलिस ने सात आरोपियों को पकड़ा। उनके कब्जे से चोरी गया कॉपर वायर, बोलेरो जीप और एक कार जब्त की है। पुलिस ने फिलहाल इस गिरोह के तीन मददगारों को गिरफ्तार नहीं किया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब बदमाशों ने इतना कॉपर वायर एक बार में चुरा लिया। अब तक सबसे ज्यादा 50 किग्रा तक की चोरी हो चुकी हैं।

टीआई अशोक सिंह परिहार के मुताबिक भेल कारखाने के टीआरएम प्लानिंग सेक्शन में स्टोर प्रभारी रामप्रताप मौर्य ने छह जुलाई को शिकायत की थी कि 4-5 जुलाई की रात भेल के ब्लॉक नंबर तीन स्थित स्टोर से छह क्विंटल तीस किग्रा कॉपर वायर चोरी हो गया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर एक बोलेरो जीप गेट नंबर छह से आने और उसी गेट से बाहर निकलते हुए नजर आई थी। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर विशेष टीम ने पड़ताल शुरू की। बुधवार को पुलिस ने आईटीआई तिराहा रोड पर एक बोलेरो जीप और कार को रोका। जीप में 4 और कार में 3 लोग सवार थे। ये वही वाहन थे, जो सीसीटीवी में नजर आ रहे थे। वाहनों की तलाशी में चोरी के विद्युत उपकरण, कॉपर वायर समेत ढाई क्विंटल वजनी सामान मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *