सिम्स में छत्तीसगढ़ का पहला थर्डजेंडर टायलेट

बिलासपुर। रोटरी क्लब क्वीन्स और अमिगोस राउंड टेबल के सहयोग से सिम्स में प्रदेश का पहला थर्डजेंडर टायलेट का निर्माण किया गया है। अब यहां उपचार के लिए पहुंचने वाले तृतीय लिंग समुदाय के लोगों को शौच आदि के लिए जगह तलाशने व शर्मिदंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सोमवार को यह टॉयलेट थर्डजेंडर के लिये खोल दिया गया।  रोटरी क्लब क्वीन्स की अध्यक्ष पायल लठ ने बताया कि कई लोग थर्डजेंडर समुदाय के टायलेट की समस्या हमारे सामने रखते थे, उनके लिए टायलेट नहीं होने से होने वाली दिक्कतों का हवाला भी देते हैं। ऐसे में इनकी समस्या को गंभीरता से लिया गया। पता करने पर यह बात सामने आई कि सिम्स में बड़ी संख्या में इस समुदाय के लोग उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं। कई बाद इन्हें शौचालय की आवश्यकता महसूस होती है पर इनकी लिए व्यवस्था नहीं होने पर कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सिम्स में राज्य का पहला थर्डजेंडर टायलेट बनवाया गया है। आने वाले दिनों में मुख्य रेलवे स्टेशन के साथ उसलापुर स्टेशन में भी इसका निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना मिश्रा उपस्थित रहीं। इसके अलावा रोटरी क्लब क्वीन्स से रुचिका कौर, अविनाश आहुजा, गगनदीप सिंह, मंसूर वनक, शिल्पी चौधरी, वंदना चतुवेर्दी, मनीषा जायसवाल, डॉ.आरती पांडेय, डॉ. पुनीत भारद्वाज, डॉ. विवेक शर्मा के साथ अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *