सावन में बादल मेहरबान, पिछली रात हुई भारी बारिश, 6 इंच बारिश रिकार्ड

भोपाल
भोपाल पर सावन के बादल जमके मेहरबान बने हुए हैं। पिछली रात हुई भारी बारिश ने सामान्य बारिश के आंकड़े को जहां प्लस में पहुंचा दिया है वहीं बड़े तालाब के लेवल में चार फीट की और बढ़ोतरी हो गई है। आज सुबह 8.30 बजे तक मौसम केन्द्र ने 166.5 मिमी यानी करीब 6 इंच बारिश रिकार्ड की है। कल वाला सिस्टम थोड़ा कमजोर जरूर हुआ है लेकिन आज दिन भर लाइट रैन के साथ ही दो तीन तेज बौछारें गिरने का अनुमान है।

28 जुलाई को 120 मिमी हुई बारिश से के  सिलसिले ने कल तो झड़ी लगा दी। आज सुबह 166.5 मिमी बारिश को मिला कर ये आंकड़ा 298.5 मिमी यानी 12 इंच तक पहुंच गया है। भोपाल में कुल बारिश 676.6 मिमी हो चुकी है। ये सामान्य से 124 मिमी अधिक है। मौसम विज्ञानी एसके डे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी वाले लो प्रेशर के साथ ही जेसलमेर से टीकमगढ़ वाल ट्रफ लाइन के अलावा दक्षिण राजस्थान से मप्र होते हुए छत्तीसगढ़ जा रही ट्रफ लाइन नीचे आने से हमें बारिश का अच्छा अमाउंट मिला। इस सिस्टम में अभी भी एनर्जी है। ये लाइट रैन कराता रहेगा और शाम को तेज बौछारें पड़ेंगी।

कल की बारिश से नदी में दस फीट से अधिक पानी था। इससे तालाब के लेवल में 4.20 फीट की बढ़ोतरी हो गई। आज सुबह ये 1661.20 फीट रिकार्ड किया गया। 27 जुलाई को लेवल 1652.30  फीट था। 28 को ये 1656 फीट पर पहुंचा। कल ये 1657.20 फीट था। आज शाम को इसमें एक से डेढ़ फीट तक की बढ़ोतरी और हो जाएगी। तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 है। इस लिहाज से करीब 6 फीट पानी और बढ़ा तो भदभदा के दरवाजे खुल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *