साफ-सफाई नहीं मिलने पर संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों को बिना कोई नोटिस जारी किये सीधे कार्रवाही होगी

मुरैना
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने अस्थाई हाॅस्पीटल (छात्रावासों) एवं निगम के अन्तर्गत गत दिवस भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर गन्दगी पाये जाने पर उन्होंने प्रभारी नगर निगम कमिश्नर सुश्री अंकिता धाकरे एवं सहायक आयुक्तों को विशेष साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। इस पर प्रभारी कमिश्नर ने विशेष साफ-सफाई पंचस्तरीय व्यवस्था लागू गई है। इस व्यवस्था के अन्तर्गत सहायक आयुक्त श्री रामनिवास शर्मा, शाबिर कौशर, श्री रामबाबू गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया है। इन तीनों नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन की जा रही साफ-सफाई एवं सैनेटाइज कार्य का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य अधिकारी अमरनाथ व्यास के साथ लगातार संपर्क में रहकर सफाई कार्य करवाया।

इस पंचस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत निगम के लगभग प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को अपने कर्तव्यों के साथ-साथ नगर की साफ-सफाई निरीक्षण के कार्य से जोड़ दिया गया है। इसके लिये 6 नये उप स्वास्थ्य अधिकारी भी बनाये गये है। जो निरंतर निरीक्षण कर साफ-सफाई करायेंगे। इस नवीन व्यवस्था के अनुसार अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन की साफ-सफाई का निरीक्षण किया जावेगा। निरीक्षण के दौरान जिन क्षेत्रों में गन्दगी पाई जाती है, उस क्षेत्र की सफाई में लगे सभी कर्मचारियों केे विरूद्ध बिना नोटिस जारी किये एक पक्षीय कार्रवाही की जावेगी। इस प्रकार के निर्देश प्रभारी नगर निगम कमिश्नर ने दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *