सर्वे: इस बार घट सकता है PM मोदी का जादू, 2014 जैसा बहुमत मिलने के आसार कम

 
नई दिल्ली 

सात चरणों में होने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में पहले चरण का प्रचार खत्म होने से ठीक पहले कुछ सर्वे आए हैं, जिसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार को 2014 में मिले प्रचंड बहुमत से कुछ कम सीटें मिल सकती हैं. ये सर्वे कांग्रेस के मेनिफेस्टो जारी करने के बाद और बीजेपी के संकल्प पत्र के लोकार्पण से पहले किया गया है. यानि इस दौरान कांग्रेस ने 72000 रुपये का बड़ा चुनावी वादा देश की जनता से कर दिया था. इन चारो सर्वे में सीएनएक्स के सर्वे में एनडीए को सर्वाधिक 295 सीटें और वीएमआर के सर्वे में यूपीए को सर्वाधिक 149 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.

सी वोटर के सर्वे के मुताबिक
NDA 267

UPA 142

अन्य 134

CSDS और लोकनीति के सर्वे के मुताबिक

NDA 263-283

UPA 115-135

अन्य 135 से 155

सीएनएक्स के सर्वे के मुताबिक

NDA 295

UPA 127

अन्य 121

वीएमआर के सर्वे के मुताबिक

NDA 279

UPA 149

अन्य 115

पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये प्रचार शाम पांच बजे से थम गया है. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये मतदान होगा. चुनाव आयोग द्वारा पहले चरण के मतदान के लिये 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद प्रचार अभियान जोर-शोर से शुरू हो गया था. आयोग ने 17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरण में होने वाले चुनाव का कार्यक्रम दस मार्च को घोषित किया था.

कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में

चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण के लिये आठ अप्रैल तक चुनाव मैदान में कुल उम्मीदवारों की संख्या 1279 है. इस चरण के लिये नामंकन की अंतिम तिथि 25 मार्च और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च थी. आयोग द्वारा अधिसूचना के अनुसार पहले चरण के मतदान वाली 91 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा. इनमें से कुछ सीटों पर शाम चार बजे तक, कुछ पर पांच बजे तक और कुछ सीटों पर छह बजे तक मतदान होगा. निर्वाचन नियमों के अनुसार मतदान खत्म होने के समय से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाता है. इसके मुताबिक जिन सीटों पर शाम चार बजे तक मतदान है, उन सीटों पर मंगलवार शाम चार बजे से प्रचार थम जायेगा. इसी प्रकार पांच और छह बजे तक मतदान वाली सीटों पर आज शाम पांच बजे और छह बजे से प्रचार पर पाबंदी होगी.

यूपी की 8 सीटों पर मतदान

पहले चरण में यूपी की आठ लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई) के अलावा आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर मतदान होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *