सरकार बदलते ही प्रदेश में बढ़ा क्राइम ग्राफ, सवा महीने में 179 हत्याएं

भोपाल
मध्य प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही क्राइम ग्राफ भी बढ़ा है। विधानसभा बजट सत्र में इस बात का खुलासा हुआ है। सोमवार को गृह मंत्री बाला बच्चन ने बताया कि पिछले साल 15 दिसंबर से इस वर्ष 22 जनवरी तक के अंतराल में कुल 179 हत्याएं और 410 दुष्कृत्य के मामले सामने आए हैं।

भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने गृह मंत्री से अपराध के संबंध में जानकारी मांगी थी। गृह मंत्री बाला बच्चन ने उनके लिखित सवाल के जवाब में इन आंकड़ों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में 15 दिसंबर से लेकर इस साल 22 जनवरी तक प्रदेश में हत्या के 179, हत्या के प्रयास के 167, दुष्कर्म के 410 और लूट के 132 मामले सामने आए। 

इस अवधि में रीवा और इंदौर संभाग में सर्वाधिक 27-27 हत्याएं हुईं। दुष्कर्म के सर्वाधिक मामले भी इंदौर संभाग में 87 दर्ज हुए। जबलपुर संभाग में हत्या के प्रयास के सबसे ज्यादा 36 मामले सामने आए। लूट भी सर्वाधिक 28 इंदौर संभाग में ही हुईं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *