सरकार ने 28 जिलों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 24 घंटे करेगा काम

रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने कोरोना वायरस (Corona Virus) से जंग लड़ने के लिए कमर कस ली है. एहतियात के तौर पर सरकार द्वारा कई बड़े फैसला लिए जा रहे हैं. इस कड़ी में लोगों की मदद के लिए सभी जिलों में कंट्रोल रूम (Control Room) की स्थापना सरकार ने की है. सरकार का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी हो रही है तो इन हेल्पलाइन नंबर (Help Line Number) पर संपर्क किया जा सकता है. ये नंबर 24 घंटे काम करेंगे.

लोगों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के निर्देश पर राज्य शासन ने कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी 28 जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है. इनके हेल्प लाइन नंबर आम जनता के लिए जारी कर दिए गए हैं. सरकार की मानें तो ये सभी कंट्रोल रूम सातों दिन 24 घंटे काम करेंगे. आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर इन कंट्रोल रुमों के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

सरकार ने जारी किया ये नंबर

  • रायपुर – 100, 07714287199, 9479191099, पुलिस कंट्रोल रूम-101, फायर सर्विस- 112
  •  कोण्डागांव – 07786242180
  • जशपुर – 07763223281
  • कबीरधाम – 07741-232609
  • कांकेर – 07868-224610, 09165050224
  • दंतेवाड़ा – 07856-252412, 9479150879
  • कोरिया – 07836232330, 9406045758
  • कोरबा – 07759-228548
  • मुंगेली – 09111420188
  • बालोद – 07749223950, 07828200007
  • बिलासपुर – 07752-251000
  • बीजापुर – 07853220023
  • धमतरी – 07722-238479, 07722-237779
  • बेमेतरा – 07824222150
  • दुर्ग – 0788-2210773
  • जांजगीर – 07817222123
  • नारायणपुर – 07781252245, 07587399311
  • सूरजपुर – 09111033446, 09301250252
  • बलौदाबाजार- भाटापारा – 07727-223697
  • सरगुजा – 093402-67340, 089899-36378
  • गरियाबंद – 07706-241288, 062671-88110
  • सुकमा – 07864284012
  • राजनांदगांव – 7000210932
  •  बस्तर – 07782-223122
  • रायगढ़ – 07762-223750
  •  गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही-9479190097
  •  बलरामपुर-रामानुजगंज-07831-273012, 07831-273177
  •  महासमुंद-6267770531

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *