सरकारी कॉलेजों में चलेंगी कोचिंग क्लासेस

भोपाल
कमलनाथ सरकार का उच्च शिक्षा विभाग अपने कॉलेजों में बड़े कोचिंग संस्थानों के सेंटर खुलवाने जा रही है। ये कोचिंग सेंटर जिला और ब्लॉक स्तर पर खोले जाएंगे। इन कोचिंग सेंटरों में कॉलेज के विद्यार्थियों को पीएमटी, पीईटी, पीएससी, सीए, सीएस से लेकर बैंक, रेलवे, एसआई और होटल मैनेजमेंट जैसी सभी छोटी -बड़ी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाएगी। ताकि कॉलेज की पढ़ाई के तत्काल बाद रोजगार के ज्यादा अवसर मुहैया कराए जा सकें।

उच्च शिक्षा विभाग के अफसरोंं के अुनसार नई नीति नीति के अनुसार भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रहे कोचिंग संस्थानों से अनुबंध कर इनके सेंटर जिला और ब्लॉक स्तर तक खोले जाएंगे। सरकार इनको कोचिंग सेंटर चलाने के लिए मुफ्त में जगह उपलब्ध कराएगी। सरकार की शर्त ये रहेगी कि इन कोचिंग संस्थानों में सिर्फ सरकारी कॉलेज के छात्र ही पढ़ेंगे। दूसरी शर्त ये रहेगी कि कोचिंग पढऩे वाले छात्रों से न्यूनतम फीस ही ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *