सचिन तेंदुलकर ने किए 10 पुश-अप, शहीदों के परिवारों के लिए जुटाए 15 लाख रुपए

नई दिल्ली            
सचिन तेंदुलकर ने हजारों धावकों के साथ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में हिस्सा लिया और पुलवामा आंतकी हमलों के शहीदों के परिवारों के लिए 15 लाख रुपये जुटाए. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चार रेस में प्रत्येक के शुरू होने से पहले तेंदुलकर ने ‘कीप मूविंग पुश-अप चैलेंज’ के अंतर्गत 10 पुश-अप किए और धावकों से इसमें उनके साथ जुड़ने का आग्रह किया.

तेंदुलकर ने कहा, ‘यहां से जो भी राशि मिलेगी, उसके किसी अच्छे कार्य के लिए दान में दिया जाएगा. इसे शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा. मुझे पूरा भरोसा है कि आप भावनाओं को समझते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप सभी हमारे साथ इस अभियान में साथ हैं.’

पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इन चार रेस (फुल मैराथन, हाफ मैराथन, टाइम्ड 10 किमी और पांच किमी स्वच्छ भारत रन) में हजारों धावकों ने हिस्सा लिया.

तेंदुलकर ने इतने धावकों की भागीदारी पर कहा, ‘मैं इतने सारे बच्चों की भागीदारी देखकर खुश हूं. इतने सारे वयस्कों को देखकर भयभीत नहीं होना और मैराथन में भाग लेना जिंदगी का बड़ा कदम होता है. आप अगली पीढ़ी हो जो हमारे देश की बागडोर संभालोगे.’ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड दूत तेंदुलकर ने स्टेडियम से मैराथन को हरी झंडी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *