श्री लंका ने मुख्य कोच को बीच सीरीज से घर वापस बुलाया

कोलंबो 
श्री लंका क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच चंडिका हाथुरूसिंघे को वनडे सीरीज के बीच में गुरुवार को साउथ अफ्रीका से स्वदेश लौटने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने फील्डिंग कोच स्टीव रिक्सन को वनडे के बाद होने वाली T20 सीरीज के लिए टीम की जिम्मेदारी लेने को कहा है। श्री लंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने गुरुवार को कहा, 'हाथुरूसिंघे को अंतिम वनडे के बाद साउथ अफ्रीका से लौटने के लिये कहा गया है। स्टीव रिक्सन T20 सीरीज में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।'

हाथुरूसिंघे केप टाउन में 16 मार्च को होने वाले अंतिम वनडे के बाद श्री लंका लौट आएंगे। साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज में 4-0 से बढ़त बनाए है। सिल्वा ने कहा कि बोर्ड हाथुरूसिंघे से इंग्लैंड में मई-जुलाई में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उनकी योजना के बारे में पूछेंगे। हाथुरूसिंघे बांग्लादेश को सफलता दिलाने के बाद दिसंबर 2017 में श्री लंका के मुख्य कोच बने थे। हालांकि उनके मार्गदर्शन में श्री लंकाई टीम आईसीसी रैंकिंग में खिसक गई और ऑस्ट्रेलिया में 2020 T20 वर्ल्ड कप के लिए स्वत: क्वॉलिफाइ नहीं कर सकी। वनडे में भले ही टीम जूझ रही हो लेकिन श्री लंकाई टीम ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनकर इतिहास रच दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *