श्रीलंका के पूर्व आॅलरांउडर दिलहारा लोकूहेटिगे पर भ्रष्टाचार के आरोप

दुबई
श्रीलंका के पूर्व आॅलरांउडर दिलहारा लोकूहेटिगे पर अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने भ्रष्टाचार के तीन आरोप लगाए हैं। इससे पांच महीने पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने भी दिलहारा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। दिलहारा पर एसीयू ने भी लगभग वही आरोप लगाये है जो अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने लगाये थे। दिलहारा पर अमीरात ने गत नंवबर में आरोप लगाया था जिसके बाद आईसीसी ने कार्रवाई करते हुये उन्हें निंलबित कर दिया था। पूर्व आॅलरांऊडर पर यह आरोप 2017 में एक ट््वंटी-20 टूर्नामेंट के दौरान लगाये गये थे। एसीयू ने हालांकि स्पष्ट नहीं किया है कि उनका आरोप भी इसी टूर्नामेंट के लिए है या नहीं। उन पर यह निलंबन नंवबर से ही लागू है। दिलहारा को नए आरोपों पर जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है। दिलहारा के अलावा श्रीलंका के दो अन्य खिलाड़ी सनत जयसूर्या और गेंदबाज नुवान जोयसापर भी भ्रष्टाचार रोधी संधि के तहत मामले दर्ज हैं। भ्रष्टाचार के मामले में जयसूर्या पर फरवरी में दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *