शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 275 अंक चढ़ा और निफ्टी 11003 पर खुला

नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 275.34 अंक यानी 0.75 फीसदी बढ़कर 37,233.50 पर और निफ्टी 77.40 अंक यानी 0.71 फीसदी चढ़कर 11,003.25 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 110 अंक बढ़कर 27839 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.36 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.38 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.25 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.68 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
चीन पर ट्रंप की नरमी और टैरिफ टलने से कल के कारोबार में अमेरिका बाजार 2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए। कल के कारोबार में डाओ 370 अंक चढ़कर बंद हुआ। नैस्डैक भी 2 फीसदी ऊपर बंद हुआ। कल के कारोबार में ऐपल के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। उधर एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में भी चौथाई फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है।

टॉप गेनर्स
इंडियाबुल्स एचएसजी, टाटा स्टील, यूपीएल, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, रिलायंस

टॉप लूजर्स
डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज, टाइटन, टीसीएस, आईटीसी, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉर्प, एचयूएल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *