शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 37889 और निफ्टी 11387 पर खुला

मुंबई
आज की कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स  +80.19  अंक यानि 0.21   प्रतिशत बढ़कर  37,889.10    पर और निफ्टी  33.60  अंक यानि  0.30%  प्रतिशत बढ़कर पर 11,387.85  खुला। बाजार में कल बिकवाली का दबाव हावी रहा।

कल के कारोबार में एचडीएफसी, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। इसके अलावा कल सरकारी बैंकों की भी जमकर पिटाई देखने को मिली। बैंक ऑफ बडौदा, इंडियन बैंक, ओबीसी और इलाहाबाद बैंक में 2-3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। हालांकि कमजोरी के इस माहौल में भी सरकारी पावर कंपनियों में जोरदार तेजी देखने को मिली।

कल के कारोबार में पीएफसी 7 फीसदी और आरईसी 10 फीसदी से ज्यादा भागा। आरईसी तो 1 साल के शिखर पर पहुंच गया। वहीं एनटीपीसी और पावरग्रिड में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। आज भले ही बाजार में गिरावट देखऩे को मिली हो लेकिन इस कारोबारी साल में भारतीय बाजार में तेजी रही थी। सेसेंक्स और निफ्टी ने इस साल दुनिया में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस साल 50 फीसदी तक के दमदार रिटर्न दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *