शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 36573 और 11027 निफ्टी पर खुला

नई दिल्ली
आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेंक्स 130.56  अंक यानि  0.36 प्रतिशत बढ़कर 36,573.10   पर और निफ्टी 39.65 अंक यानि  0.36%   प्रतिशत बढ़कर 11,027.10  पर खुला हुआ। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और सकारात्मक वृहदआॢथक परिदृश्य के बीच वाहन, वित्त और बिजली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से मंगलवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 379 अंक उछलकर 36,442 अंक पर पहुंच गया।  इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 124 अंक बढ़कर 11,000 अंक के काफी करीब पहुंचकर बंद हुआ।     बीएसई सेंसेक्स सुबह बढ़त के साथ 36,141.07 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 35,926.94 से 36,457.44 अंक के दायरे में रहा।

इस दौरान सेंसेक्स में 530 अंक से ज्यादा का उतार-चढ़ाव देखा गया है। अंत में सेंसेक्स 378.73 अंक यानी 1.05 प्रतिशत बढ़कर 36,442.54 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी सूचकांक 10,864.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान नीचे में 10,817.00 अंक और ऊपर में 10,994.90 अंक के दायरे में घटने- बढऩे के बाद अंत में 123.95 अंक यानी 1.14 प्रतिशत बढ़कर 10,987.45 अंक पर बंद हुआ।  

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों में से 23 में तेजी दर्ज की गई जबकि सात कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे।  सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। इसके शेयर में 7.72 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद हीरो मोटो कॉर्प का शेयर मूल्य 5.28 प्रतिशत और एक्सिस बैंक का शेयर 4.12 प्रतिशत चढ़ गया।  इसके अलावा ओएनजीसी, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एनटीपीसी, मारुति, और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3.96 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *