शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 227 और निफ्टी 105 अंक लुढ़ककर खुला

नई दिल्ली
 आज की कारोबार की शुरूआत मे सेंसेक्स 227.58  अंक यानि 0.63   प्रतिशत गिरकर 35,985.80   पर और निफ्टी  105.30     अंक यानि प्रतिशत 0.97   गिरकर 10,774.80  पर खुला । कल बाजार में लगातार चौथे सेशन में मजबूती कायम रही थी।  सेंसेक्स कल 300 अंकों से ज्यादा की मजबूती लेकर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी कई सेशंस की मशक्कत के बाद आज 10850 के पार टिकने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी भी 275 अंक चढ़कर 27100 के पार निकल कर बंद हुआ था। मिडकैप शेयरों में भी आज खरीदारी का जोश दिखा।

 चीन से ट्रेड वॉर पर ट्रंप के पॉजिटिव ट्वीट से ग्लोबल बाजारों में रौनक रही। शंघाई इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा भागा तो वहीं निक्केई, हैंगसैंग और डाओ फ्यूचर्स में भी खरीदारी दिखी। ट्रेड वार्ता पर ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि चीन के साथ व्यापार वार्ता अच्छी रही है। इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, एग्री, सर्विस, करेंसी जैसे मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई है। 1 मार्च से अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला भी टालने के संकेत हैं। इन ग्लोबल संकेतों का आज भारतीय बाजारों पर जोरदार सकारात्मक असर देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *