शेयर बाजार में कोहराम, यस बैंक के शेयर डूबे

मुंबई

कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है. शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 857 अंकों की गिरावट के साथ 37,613.96 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 1400 अंक तक टूट गया. यस बैंक के शेयर 25 फीसदी तक टूटकर 27.65 रुपये पर चले गए.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 327 अंक टूटकर 10,942.65 पर खुला. सिर्फ 74 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 802 शेयरों में गिरावट आई. गिरने वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, एसबीआई, टाटा मोटर्स, आरआईएल औरआईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे.

1 मिनट में 4 लाख करोड़ का झटका
महज 1 मिनट में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स करीब 12300 पॉइंट्स तक लुढ़क गया था। 15 मिनटों में इंडेक्स ने 37,613.96 का हाई देखा और लो देखा 37,011.09 अंकों का। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स का सिर्फ एख शेयर हरे निशान पर ट्रेड करता देखा गया, वह है हिंदुस्तान यूनिलिवर। इंडसइंड बैंक के शेयरों में करीब 10 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली और एसबीआई, टाटा स्टील, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4 पर्सेंट से ज्यादा नीचे देखे गए।

 

 

 

 

 

क्या है यस बैंक का संकट

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक पर सख्ती बरतते हुए इससे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है. आरबीआई का ये आदेश अगले एक महीने के लिए है. एनएसई ने यस बैंक के फ्यूचर और ऑप्शन सौदों पर रोक लगा दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *