शेयर बाजार पर कोरोना का कहर जारी, 2775 अंक टूट गया BSE सेंसेक्स

मुंबई
दुनिया भर के शेयर बाजारों पर कोरोना का कहर जारी है. इसकी वजह से ही सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2307 अंकों की भारी गिरावट के साथ 27608 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 800 अंकों की गिरावट के साथ 7945 पर खुला.

सुबह 9.40 बजे तक सेंसेक्स 2775 अंक टूटकर 27,140 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ़्टी भी थोड़ी ही देर में 7,941 तक पहुंच गया.करीब 860 शेयरों में गिरावट है, सिर्फ 90 शेयरों में तेजी देखी गई.

लोअर सर्किट की ओर बाजार
कारोबार शुरू हुए मात्र 15 मिनट हुए हैं। सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 2433 अंकों की भारी गिरावट (8.14 पर्सेंट) के साथ 27482 पर ट्रेड कर रहा था। इस समय निफ्टी 693 अंकों की भारी गिरावट (7.96 पर्सेंट) के साथ 8049 पर ट्रेड कर रहा था। अगर गिरावट का यह सिलसिला बरकरार रहा तो किसी भी पल लोअर सर्किट लग सकता है।

लॉकडाउन से निवेशकों में घबराहट
यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहद अहम रहने वाला है। आज से देश के ज्यादातर शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है। ट्रेन, बस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मेट्रो जैसी तमाम सुविधाएं बंद हैं। यहां तक की शेयर बाजार भी आज घर से ही चलेगा। यह पहली बार होगा जब ब्रोकर निवेशक की जगह घर से उनके बदले निवेश करेंगे। उनकी कोशिश यही है कि घर से काम करने का असर ट्रेड वॉल्यूम पर ना हो।

मार्च में एक लाख करोड़ से ज्यादा निकाल चुके विदेशी निवेशक
मार्च महीने में विदेशी पोर्टफोलिय निवेशक (FPI) एक लाख करोड़ से ज्यादा शेयर और बॉन्ड बाजार से निकाल चुके हैं। कोरोना पूरे विश्व में फैल चुका है जिसके कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था तेजी से मंदी की ओर बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *