शूटर मनु भाकर का हरियाणा सरकार पर तंज, कन्फर्म करें इनाम सही या सिर्फ जुमला

नई दिल्ली
हरियाणा की 'गोल्डन गर्ल' मनु भाकर ने एक ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया है। 16 वर्षीय निशानेबाज ने यूथ ओलिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में दिग्गज शूटरों को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता था। उस समय हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने उन्हें न केवल बधाई दी थी, बल्कि दो करोड़ रुपये का इनाम भी देने का ऐलान किया था। अब युवा निशानेबाज ने अनिल विज के उसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए चुटकी ली। 

उन्होंने पूछा कि सर प्लीज यह कन्फर्म करिए कि क्या यह सही है, या सिर्फ जुमला है। उन्होंने इस ट्वीट में अनिल विज को टैग भी किया। उल्लेखनीय है कि उस वक्त अनिल विज ने लिखा था- हरियाणा सरकार इस गोल्ड के लिए मनु भाकर को दो करोड़ की राशि इनाम देगी। पिछली सरकारों में यह राशि मात्र 10 लाख हुआ करती थी। 

यह शूटर यहीं नहीं रुकी। उन्होंने ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर योगेश्वर दत्त के एक पुराने ट्वीट को भी रीट्वीट किया। उन्होंने लिखा- उस वक्त मैं इस बात को समझने के लिए काफी छोटी थी, लेकिन आज समझ गई हूं कि वह क्या साबित करना चाहते थे…। कुछ लोग खुद को हमेशा सही साबित करना चाहते हैं, जबकि वह जानते हैं वह गलत हैं। हरियाणा की बदकिस्मती। 

ऐसे अफसर से राम बचाए, जब से खेल विभाग में आए है तब से बिना सिर -पैर के तुग़लकी फ़रमान जारी किए जा रहे है।हरियाणा के खेल-विकास में आपका योगदान शून्य है किंतु ये दावा है मेरा इसके पतन में आप शत् प्रतिशत सफल हो रहे है।अब हरियाणा के नए खिलाड़ी बाहर पलायन करेंगे और SAHAB आप ज़िम्मेदार

उल्लेखनीय है कि योगेश्वर ने तब यह ट्वीट करते हुए हरियाणा सरकार के खेल एवं युवा विभाग के प्रमुख सचिव अशोक खेमका के एक फैसले पर सवाल उठाया था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘ऐसे अफसर से राम बचाए, जब से खेल विभाग में आए है तब से बिना सिर-पैर के तुगलकी फरमान जारी किए जा रहे हैं। उनका हरियाणा में खेलों के विकास में योगदान नगण्य रहा है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वे राज्य में खेलों के पतन में बड़ी भूमिका निभाएंगे।’ उन्होंने कहा था, ‘अब ऐथलीट अन्य राज्यों में चले जाएंगे और इसके लिए ये अधिकारी जिम्मेदार होंगे।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *