शूटआॅफ में फाइनल से चूके कीनन

नयी दिल्ली
कीनन चेनाई संयुक्त अरब अमीरात के अल एन में चल रहे आईएसएसएफ विश्वकप चरण के दूसरे दिन मंगलवार को पुरूषों की ट्रैप स्पर्धा में शूटआॅफ में फाइनल में जाने से चूक गए। हैदराबाद के कीनन ने पुरूष ट्रैप स्पर्धा में क्वालीफाइंग में 125 में से 122 का स्कोर किया लेकिन फाइनल के आखिरी दो स्थानों के लिए उन्हें सात निशानेबाजों के बीच शूटआॅफ में उतरना पड़ा। वह अपना आठवां शूटआॅफ टारगेट चूके और ओवरआल सातवें स्थान पर रहे। थाईलैंड और चीन के निशानेबाज ने पांचवां और छठा स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बना ली। मौजूदा ओलम्पिक चैंपियन क्रोएशिया के जोसिप ग्लासनोविच ने क्वालिफिकेशन में 125 का परफेक्ट स्कोर कर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और फिर फाइनल में 47 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता और 2020 ओलम्पिक के लिए कोटा भी हासिल कर लिया। उन्होंने स्वर्ण पदक के लिए शूटआॅफ में थाईलैंड के निशानेबाज को 9-8 से हराया। थाई निशानेबाज ने रजत के साथ दूसरा ओलम्पिक कोटा जीता। स्पर्धा में भारत के पृवीराज तोंडाईमान और जोरावर सिंह संधू क्रमश: 120 और 117 के स्कोर के साथ 37वें और 72वें नंबर पर रहे। इससे पहले महिला ट्रैप स्पर्धा में भारतीयों में शगुन चौधरी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा जो 115 के स्कोर के साथ 26वें नंबर पर रहीं। राजेश्वरी कुमारी 109 के स्कोर के साथ 50वें और वर्षा वर्मन 92 के स्कोर के साथ 69वें नंबर पर रहीं। फ्रांस की कैरल कोरमिनाएर ने महिला ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में 44 का स्कोर किया। जर्मनी की कर्स्टी ब्रार को रजत पदक और ओलंपिक के लिये उपलब्ध दूसरा कोटा भी हासिल हुआ। अल एन विश्वकप चरण में 2020 ओलंपिक के लिये कुल आठ कोटा दांव पर हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *