शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में उछाल

मुंबई
सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला और शुरुआती घंटे में तेजी बरकरार है। आज सुबह #Sensex 161 अंकों की तेजी के साथ 34,892 पर और #Nifty 74 अंकों की तेजी के साथ 10,318 पर खुला। शुरुआती घंटे के कारोबार में इसमें तेजी बरकरार है।

बजाज के सभी शेयर में तेजी
सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स में बजाज फाइनसर्व टॉप गेनर है। इस समय BAJAJ FINSERV LTD पहला, बजाज फाइनैंस दूसरा और बजाज ऑटो तीसर टॉप गेनर है। इसके शेयर में 5.30 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। इस समय सेंसेक्स 362 अंकों की तेजी के साथ 35 हजार के पार ट्रेड कर रहा है। इस समय निफ्टी एक फीसदी की तेजी के साथ 10,345 पर ट्रेड कर रहा है।

सिप्ला का शेयर टॉप परफॉर्मर
फार्मा सेक्टर में अभी सिप्ला का शेयर टॉप परफॉर्मर है। इस समय उसमें 4.30 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है। एक समय इसके शेयर में 9 फीसदी तक तेजी आ गई थी। दरअसल सिप्ला को कोरोना मेडिसिन रेमडेसिवीर का जेनरिक वर्जन तैयार करने का परमिशन मिला है, जिसके बाद कंपनी ने दवा को लॉन्च भी कर दिया है। भारत में यह दवा Cipremi के नाम से बेची जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *