शुभमन गिल: चारपाई पर किया अभ्यास, अब टीम इंडिया में मिली जगह

नई दिल्ली 
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय सीनियर टीम में चुना गया है। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल ने उस टूर्नमेंट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी भी की और मैन ऑफ द सीरीज रहे। 19 वर्षीय इस बल्लेबाज ने बताया कि उनके पिता लखविंदर उन्हें चारपाई पर प्रैक्टिस कराते थे जिससे उन्हें अपने खेल को सुधारने में काफी मदद मिली। पंजाब के शुभमन ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा, 'मेरे पिता मेरे आदर्श हैं। उन्होंने मुझे एक बेहतरीन बल्लेबाज बनाने में काफी मदद की। वह एक बड़ी चारपाई के एक तरफ मुझे खड़ा करते और टेनिस बॉल से गेंदबाजी करते। इससे गेंद तेज गति से मेरी तरफ आती और मैं दिन में करीब 600 गेंद खेलता था।' 

शुबमन ने बताया, 'मैं अपने बेडरूम में था और सोने की तैयारी कर रहा था कि अचानक मेरा फोन बजा। मेरे एक दोस्त ने मुझे कॉल किया और सिलेक्शन के बारे में जानकारी दी। मैं बेहद खुश हुआ क्योंकि इसके बारे में मैंने कभी सोचा ही नहीं था। मैंने तुरंत अपने पापा को बताया। वह भी काफी खुश हुए और उन्होंने मुझे गले से लगा लिया।' शुबमन ने न्यू जीलैंड ए के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में इंडिया ए से खेलते हुए 2 लिस्ट ए और एक प्रथम श्रेणी मैच खेले। 19 वर्षीय शुबमन को भरोसा है कि उनका यह अनुभव इस सीरीज में उन्हें मदद करेगा, यदि उन्हें पदार्पण का मौका मिलता है। 

उन्होंने कहा, 'मैंने न्यू जीलैंड में कुछ मैच खेले हैं और मैं वहां की परिस्थितियों से वाकिफ हूं। मैंने काफी मेहनत की है और फिटनेस पर भी काफी काम किया है। मैं इसके लिए अपने कोच. पिता, भाई और राहुल (द्रविड़) सर को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनक वजह से यह संभव हो पाया।' कोच राहुल के मार्गदर्शन में शुभमन ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 124 की औसत से 372 रन बनाए। उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े। युवा बल्लेबाज ने कहा, 'मैं सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली को काफी मानता हूं। बस इतना ही कहना चाहता हूं कि परिस्थिति को देखो और उसी के हिसाब से खेलो। मैं अपनी टीम के लिए मैच-विनर बनना चाहता हूं।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *