शिवराज ने राहुल को बताया सबसे बड़ा ‘गप्पू’

बाराबंकी
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें बहुत बड़ा 'गप्पू' बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल ने एमपी के चुनाव में सभी किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था लेकिन आज तक एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ। शिवराज मंगलवार को बाराबंकी के जीआईसी ग्राउंड में बाराबंकी, अयोध्या और आंबेडकरनगर लोकसभा सीट के सेक्टर संयोजकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

एमपी के पूर्व सीएम शिवराज ने कहा, 'राहुल ने यह भी कहा था कि दो महीने में कर्ज माफ न करने पर सीएम को हटा देंगे। यह वादा तो उनको पूरा कर ही देना चाहिए। मुख्य सचिव के महज कागजों पर लिख देने से कर्जमाफ नहीं हो जाता। एक भी किसान के बैंक खाते में आज तक माफी का पैसा नहीं पहुंचा। वहां पर कर्जमाफी के अलग-अलग रंग के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। टेक्नॉलजी के दौर में फॉर्म भरवाने का नाटक किया जा रहा है। जब तक फॉर्म भरवाए जाएंगे तब तक लोकसभा चुनाव बीत जाएगा।'

'एमपी में आधी-अधूरी और लंगड़ी सरकार'
शिवराज ने मध्य प्रदेश के चुनाव परिणामों का भी जिक्र करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को सजग किया। उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश के चुनाव विचित्र हुए। हम जीते नहीं, बहुमत नहीं मिला लेकिन कांग्रेस भी नहीं जीती। आधी-अधूरी और लंगड़ी सरकार बनाई गई है। कब तक चलेगी और कब टपक जाए कहा नहीं जा सकता।'

शिवराज ने आगे कहा, 'हम 109 सीटें जीते और 102 वाले ने सरकार बनी ली। हमें कांग्रेस से ज्यादा वोट प्रतिशत मिला। कांग्रेस ने 12 लोकसभा सीटों पर ही जीत दर्ज की और हमने 17 सीटों पर लड़ाई जीती। कांग्रेस के सब्जबाग में आकर कुछ हजार लोग इधर से उधर चले गए और बीजेपी सत्ता से दूर चली गई। चुनाव के बाद मेरे पास भी जोड़तोड़ की सरकार बनाने का ऑफर था लेकिन मेरा निर्णय था कि जब शानदार बहुमत मिलेगा तभी सरकार बनाएंगे।'

उन्होंने सेक्टर प्रभारियों को कहा कि वह कागज पर रणनीति बनाने के बजाए अपने सेक्टर में जरूरत के मुताबिक व्यूह रचना में जुटें। प्रशिक्षण कार्यक्रम को मुख्य रूप से गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री और यूपी के सह प्रभारी गोवर्धन झड़फिया, अवध क्षेत्र प्रभारी जेपीएस राठौर, अवध क्षेत्र के मंत्री त्रियबंक तिवारी, सुरेश तिवारी, बाराबंकी सांसद प्रियंका सिंह रावत, फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह, आंबेडकरनगर के सांसद हरिओम पांडेय, विधायक सतीश चंद्र शर्मा, बैजनाथ रावत, साकेंद्र प्रताप वर्मा, शरद अवस्थी,उपेंद्र सिंह रावत ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *