शिवराज ने कहा तंत्र-मन्त्र से जीत नहीं पाएंगे दिग्गी राजा, कांग्रेसियों को सपने में भी मैं ही दिखता हूँ 

भोपाल
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार थम चुका है, सभी सीटों पर प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं| वही विरोधियों पर तीखे हमले भी बोल रहे हैं| बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में दिग्विजय सिंह के प्रचार के तरीकों और कंप्यूटर बाबा के हटयोग पर भी निशाना साधा| शिवराज ने कहा जीत के लिए मध्‍य प्रदेश में सत्‍तारूढ़ पार्टी टोने-टोटके और तंत्र विद्या का सहारा ले रही है| उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कभी मिर्च का हवन करा रहे हैं, तो कभी कंप्यूटर बाबा को बुला रहे हैं|

पूर्व सीएम शिवराज ने कहा तंत्र मन्त्र से जीत नहीं पाएंगे, लोगों के बीच जाएँ| उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस की हार तय जनता अभी भी बीजेपी को अपने दिलों में बसा कर रखती है| इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कंप्यूटर बाबा को ढोंगी बाबा बताया है|  दिग्विजय पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा दिग्गी राजा को क्या हो गया, मिर्ची हवन करा रहे हैं, धुनि रमाये बाबा बैठे हैं, ॐ भट स्वाह मन्त्र बोल रहे, जनता जिताएगी या यज्ञ जिताएंगे| जनता का आशीर्वाद नहीं मिल रहा इसलिए तंत्र मन्त्र का सहारा ले रहे| उन्होंने मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए 29 में से 29 सीट जीतने की बात कही है| 

कर्जमाफी शिवराज के भाई के नाम आने पर मचे बवाल पर कहा  कांग्रेस ने अगर किसानों का कर्जा माफ किया है, तो घबरा क्‍यों रही है|  उन्होंने कहा कि जिसका कर्जा माफ हुआ है, वह कहेगा कर्जा माफ हुआ है और कांग्रेस का साथ देगा| वहीं कमलनाथ और राहुल गांधी पर निशाना साधा| शिवराज ने कहा जब मैं कर्जा माफी पर खुलासा करता हूं, तो राहुल गांधी से लेकर सीएम तक घबरा जाते हैं. मैं कोई परिवार की बात थोड़ी न कर रहा हूं.' रोहित चौहान (शिवराज सिंह के भाई) ने स्पष्ट रूप से कहा है उन्‍हें सफाई देने की जरूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा है कि वह आयकर दाता (इनकम टैक्स पेयर) हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को सपने में भी शिवराज नजर आते हैं और उनके भाषण भी मेरे बिना पूरे नहीं होते| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *