शिवराज का बड़ा हमला, ‘कमलनाथ जी..मेरा मप्र ऐसा तो नहीं था, आपने बर्बाद कर दिया’

भोपाल
मध्य प्रदेश के सतना में एक बार फिर मासूम की अपहरण के बाद ह्त्या कर दी गई| जिले में इस तरह की यह तीसरी वारदात है, वहीं हाल ही में भोपाल में भी ऐसा ही मामला सामने आया था| प्रदेश में लगातार सामने आ रहे मासूमों के अपहरण और आरोपियों के चंगुल से बच्चे सकुशल ला पाने में नाकामयाब रहने वाली पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं| वहीं इस अपहरण और ह्त्या की घटना के बाद एक बार फिर प्रदेश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है| पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर सीएम कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है| उन्होंने कहा है सरकार अब तो आंखें खोलो। कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे| कमलनाथ जी मेरा मध्यप्रदेश ऐसा तो नहीं था! आपने प्रदेश को बर्बाद कर दिया। शिवराज के इस ट्वीट से एक बार फिर सियासत गरमा गई है|

सतना जिले के चोरहटा गांव से 13 साल के बच्चे विकास प्रजापति पिता अमित प्रजापति के अपहरण के बाद ह्त्या की वारदात पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है| उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है, शिवराज ने लिखा "सतना में मासूम की अपहरण बाद हत्या की घटना हृदय विदारक है। आत्मा हिल गई। पहले भी सतना में दो मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या हुई थी, लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती। प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहीं नहीं है। सरकार अब तो आंखें खोलो। कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे"|

शिवराज ने आगे लिखा है क्या आमजन, क्या पत्रकार, क्या पुलिस! सब डरे हुए हैं। अपराधी खुलकर खेल रहे हैं। इंदौर में पत्रकार को चाकू के दम पर लूट लिया गया। चारों तरफ हाहाकार मचा है। अपराधियों में कानून का जरा भी भय नहीं रह गया है। कमलनाथ जी मेरा मध्यप्रदेश ऐसा तो नहीं था! आपने प्रदेश को बर्बाद कर दिया।

अपहरणकर्ताओं ने शुक्रवार को बच्चे को स्कूल से लौटते समय अपहरण कर लिया था। उक्त मामले का खुलासा उस समय हुआ जब अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता को फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी।   इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू हुई और एक को गिरफ्तार कर लिया गया, उसकी निशानदेही पर बंशीपुर गांव के एक कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया। एक किडनैपर अब भी फरार है, पुलिस इसकी तलाश कर रही है। एक बार फिर अपहरण और हत्या की वारदात से क्षेत्र आक्रोश का माहौल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *