शिखर धवन की बराबरी पर पहुंचे डेविड वार्नर

टांटन
आॅस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर सबसे कम मैचों में 15 वनडे शतक पूरा करने में भारतीय ओपनर शिखर धवन की बराबरी पर पहुंच गए हैं और आॅल टाइम रिकॉर्ड में वह संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। वार्नर ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्वकप मुकाबले में शतक पूरा कर यह उपलब्धि हासिल की थी। वार्नर का यह 15वां वनडे शतक था। वह 110 मैचों में 15 वनडे शतकों पर पहुंचे हैं।  32 वर्षीय वार्नर ने 15 वनडे शतकों के लिए 108 पारियां खेली। भारतीय ओपनर शिखर धवन ने भी 15 वनडे शतकों के लिए 108 पारियां खेली थी। सबसे कम पारियों में 15 वनडे शतक पूरा करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है जिन्होंने 86 पारियों में 15 वनडे शतक पूरे किए थे।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 15 वनडे शतकों के लिए 106 पारियां खेली हैं। वार्नर और शिखर ने इसके लिए 108 पारियां, इंग्लैंड के जो रुट ने 126 पारियां और पाकिस्तान के सईद अनवर ने 143 पारियां खेली हैं। वार्नर विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले दूसरे आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। इससे पहले एंड्रयू सायमंड्स ने 2003 के विश्वकप में जोहानसबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 143 रन बनाए। वार्नर का पाकिस्तान के खिलाफ पिछले तीन मैचों में यह तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 130 और 179 रन बनाए थे। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *