शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सतत् प्रयासों की जरूरत- मंश्री सुखदेव पांसे

भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री  सुखेदव पांसे ने कहा कि सरकार स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सतत् प्रयासरत् है। स्कूलों में समुचित शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। शिक्षकों से अपेक्षा है कि वे शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयास करें। शिक्षकों का प्रयास ही विद्यार्थियों का बेहतर भविष्य तय करता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थी स्वयं को कमजोर न समझे, वे पूरे हौसेले के साथ आगे बढ़ें, उनको सफलता अवश्य मिलेगी।  पांसे मुलताई के सामुदायिक भवन कामथ में दिव्यांग विद्यार्थियों को सहायत उपकरण वितरण तथा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम हेतु गैस कनेक्शन प्रदाय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 पांसे ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज का प्रतिष्ठित अंग होते हैं। उनसे अपेक्षा है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त बुराइयों को दूर करने लिए भी सामाजिक वातावरण तैयार करें, ताकि उनके सहयोग से एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। पांसे ने मुलताई तथा प्रभातपटृन विकासखण्ड के चिन्हित 34 दिव्यांग विद्यार्थियों को एलिम्बको, कैलीपर्स, रोलेपर्स, रोलटर, बैसाखी एवं श्रवण यंत्र वितरित किये। मंत्री द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत स्कूलों में पकाए जाने वाले मध्यान्ह भोजन के लिए 324 स्कूलों को गैस कनेक्शन भी प्रदाय करते हुए कहा कि स्कूलों में स्व सहायता समूहों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले मध्यान्ह भोजन को पकाने में अब सहूलियत मिलेगी।  पांसे द्वारा कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कनिष्ठ हिन्दी एवं गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता में चयनित प्रभातपटृन एवं मुलताई विकासखण्ड के 32 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदाय किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *