शासन की कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं – मंत्री भेंडिया

रायपुर
महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का 20 और 21 अक्टूबर 2019 को दो दिवसीय भ्रमण कर 01 करोड़ 37 लाख रूपए से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। उन्होंने कल 20 अक्टूबर को ग्राम पटेली, परसोदा, मड़ियाकट्टा, बंाधापारा, उरझे, कुर्रूटोला और कंाड़े का भ्रमण कर 51 लाख 70 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पटेली में मिनी स्टेडियम, मंच निर्माण, ग्राम बंाधापारा में सामुदायिक भवन, ग्राम परसोदा में अंागनबाड़ी भवन का लोकार्पण तथा ग्राम परसोदा, मड़ियाकट्टा, उरझे, कुर्रूटोला मेें सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल हैै। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने आज 21 अक्टूबर को ग्राम गिधाली, करियाटोला, कुसुमकसा, अड़जाल और खलारी आदि ग्रामों का भ्रमण कर 86 लाख रूपए से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम कुसुमकसा तथा अड़जाल में सामुदायिक भवन का लोकार्पण तथा ग्राम गिधाली, करियाटोला, कुसुमकसा, खलारी में सी.सी.रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल है।

मंत्री श्रीमती भेंडिया ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों की बेहतरी के लिए अनेक जनकल्याणकारी कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों में आजीविका के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण एक प्रमुख माध्यम है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा तेंदूपत्ता पारिश्रमिक दर पच्चीस सौ रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर चार हजार रूपए प्रति मानक बोरा किया गया है। इससे तेंदूपत्ता संग्राहकों की आमदनी बढ़ेगी। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने कहा कि राज्य सरकार के किसान हितैषी निर्णयों से किसानों को काफी राहत मिली है। अल्पकालीन कृषि ऋण माफी और पच्चीस सौ रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदी से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने शासन की महत्वाकंाक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना की महत्ता की जानकारी ग्रामीणों को दी और कहा कि इनके संरक्षण और संवर्द्धन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उसका लाभ उठाने प्रेरित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *