शादी के लहंगे से बनवाएं ये डिज़ाइनर आउफिट्स

शादी के ख़र्चों में खर्च होने वाले पैसे में एक चौथाई हिस्सा तो दुल्हन के लहंगे में ही खर्च हो जाता है। बस एक रात पहनने भर के लिए हम कभी-कभार उस शादी वाले लहंगे पर हजारों-लाखों फूंकने से भी नहीं कतराते, लेकिन शादी के एक-दो साल बाद ही हमारा उस लहंगे को रोज अलमारी में पड़ा देख मन भर जाता है। ऐसे में करें तो क्या करें? दोबारा पहन भी नहीं सकते और किसी को दे भी नहीं सकते। लेकिन क्या आप जानती हैं कि कई सालों से ठूंस-ठूंसकर अलमारी में रखा हुआ लहंगा आपके बड़े काम है। जी हां, शादी के पुराने लहंगे से आप साड़ी, जेकेट, सूट, वेस्टर्न गाउन कुछ भी बनवा सकती हैं।

लहंगे के दुपट्टे से बनाएं साड़ी
अगर आप अपने लहंगे के दुपट्टे में किसी भी तरह से कोई पैसे नहीं खर्च करना चाहतीं हैं तो आप इसे अपने किसी प्लेन अनारकली वाले सूट के साथ ओढ़ सकती हैं, लेकिन आप थोड़े भी पैसे खर्च करना चाहती हैं तो आप अपने पुराने लहंगे के दुपट्टे से साड़ी बनवा सकती हैं। जी हां, लहंगे का दुपट्टा बड़े बर का होता है जिसे आसानी से साड़ी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दुपट्टे के साथ आप मैचिंग का या कन्ट्रास्ट कपड़ा जोड़कर इसकी साड़ी बनवा सकती हैं और ऐसा नहीं करना है तो आप लहंगे दुपट्टे को अपनी किसी प्लेन साड़ी के पल्लू के रूप में भी इस्तेमाल में ला सकती हैं। इसके लिए करना आपको इतना है कि आप इसे अपनी साड़ी के अंत में हूबहू पल्ले की तरह ऐड करा लें। ऐसे में आपकी प्लेन बोरिंग साड़ी को भी एक नया लुक मिल जाएगा।

स्कर्ट की तरह करें इस्तेमाल
अगर आपका अपने लहंगे पर जरा भी पैसे खर्च करने का मन नहीं है तो आप अपने पुराने लहंगे में थोड़ा सा ट्वीस्ट डालकर भी उसको नया लुक दे सकती हैं। ये बात तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि लहंगे की स्कर्ट बेहद खुबसूरत और घेर वाली होती है। उसी घेर वाली स्कर्ट को आप किसी प्लेन टॉप या शर्ट के साथ पहनें। ये शर्ट आपको इंडो-वेस्टर्न लुक तो देगी ही साथ ही साथ आप बेहद स्टाइलिश भी दिखेंगी।

एथनिक कुर्तियों के लिए जैकेट
आप अपने शादी वाले लहंगे के दुपट्टे से डिज़ाइनर जैकेट भी बनवा सकती हैं। जी हां, लहंगे के दोनों दुपट्टे को शामिल करके आप इससे अपनी किसी खास कुर्ती या एथनिक स्कर्ट के साथ पहनकर उसे नया लुक दे सकती हैं। हमारा यकीन मानिए ऐसा करके आप काफी स्टाइलिश भी दिखेंगी और इसमें आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। इतना ही नहीं, किसी कोने में पड़ा हुआ लहंगे का पुराना दुपट्टा भी ठिकाने से लग जाएगा।

लॉन्ग गाउन
इस बात में कोई दोराय नहीं कि बाजार में मिलने वाले वेस्टर्न गाउन की कीमत इन दिनों आसमान छू रही है। ऐसे में अगर आप भी किसी शादी में खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए गाउन खरीदने का मन बना रही हैं तो एक पल के लिए ठहर जाइए। जी हां, आप अपनी शादी के लहंगे को इस्तेमाल करके भी खुद के लिए एक खूबसूरत सा गाउन तैयार कर सकती हैं। इसके लिए करना आपको इतना है कि आप अपने लहंगे की स्कर्ट को थोड़ा सा ऑल्टर करवाके उसके ऊपर प्लेन कपड़ा लगवाकर उसका गाउन बनवा लें। ये गाउन आपको किसी महारानी या रॉयल लुक से कम फील नहीं देगा।

ब्लाउज़ को प्लेन साड़ी के साथ करें पेअर
शादी के लहंगे की तरह ही उसका ब्लाउस भी बेहद खूबसूरत और कई सारे डिज़ाइन्स से बना होता है। ऐसे में आपका अपने लहंगे को जरा भी हाथ लगाने का मन नहीं है तो आप उसकी ब्लाउस को इस्तेमाल में ला सकती हैं। यही नहीं, लहंगे के ब्लाउज़ को आप सिर्फ साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि एथनिक स्कर्ट या किसी दूसरे रंग के लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। इतना ही नहीं, लहंगे का ब्लाउस कोटीनुमा बना हुआ है तो इसे आप धोती पेंट्स के साथ भी पहन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *