शादियों में डिमांड बढ़ने से महंगा हुआ सोना-चांदी

 नई दिल्ली 
विदेशों में पीली धातु में रही गिरावट के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में आभूषण निमार्ताओं की ओर से वैवाहिक मांग आने से सोना मंगलवार को 250 रुपये चमककर 39,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 620 रुपये की बढ़त में 46,270 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर आज 5.40 डॉलर लुढ़ककर 1,466 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1,466.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गत दिवस डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद आज हुई मुनाफा वसूली से सोने में नरमी रही। चांदी हाजिर 0.03 डॉलर चढ़कर 17.05 डॉलर प्रति औंस पर रही। जसजस

स्थानीय बाजार में गत दिवस की गिरावट से उबरता हुआ सोना स्टैंडर्ड 250 रुपये चढ़कर 39,620 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,450 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपये के भाव पर स्थिर रही।

सोने के साथ चांदी में भी तेजी रही। चांदी हाजिर 620 रुपये उछलकर 46,270 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चांदी वायदा 703 रुपये की बढ़त में 44,848 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *