शाओमी Mi CC9 प्रो 08MP और 5 रियर कैमरे वाला फोन हुआ लॉन्च

Xiaomi Mi CC9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। शाओमी का यह पहला और दुनिया का दूसरा स्मार्टफोन है जो 5 रियर कैमरे के साथ आता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। लुक और डिजाइन में यह फोन काफी स्टाइलिश लगता है। फोन में दिया गया कर्व्ड OLED डिस्प्ले इसे और प्रीमियम बनाता है। तो आइए जानते हैं क्या कुछ खास ऑफर किया जा रहा है कि शाओमी के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में।

Mi CC9 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कई शानदार फीचर दिए गए हैं, लेकिन सबसे खास है इसका पेंटा (5) रियर कैमरा सेटअप। इसीलिए सबसे पहले इसका जिक्र किया जाना चाहिए। फोन के रियर में आपको 108 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा।

 

सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा डिस्प्ले में दिए गए डॉट नॉच में मौजूद है। फोन 6.47 इंच के कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन का रेजॉलूशन फुल एचडी+ है।

ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर चलने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,260mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। फोन में फिंहरप्रिंट सेंसर, एनएफसी सपॉर्ट और Hi-Res ऑडियो जैसे कई और शानदार फीचर दिए गए हैं।

कीमत
कंपनी ने Mi CC9 प्रो को अभी केवल चीन में लॉन्च किया है। चीन में इस फोन के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 28000 रुपये) रखी गई है। वहीं, फोन का 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 3,099 (करीब 31,000 रुपये) और 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 3,499 युआन (करीब 35,000 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *