शहला के खिलाफ शिकायत, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही जांच

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट की नेता और जेएनयू स्टूडेंट शहला रशीद के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत को देख रही है। शहला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील ने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय सेना की छवि को खराब करने के मकसद से फेक न्यूज फैलाई। दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से की गई अपनी शिकायत में वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि जेएनयूएसयू की पूर्व नेता द्वारा ट्विटर के जरिये सेना पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं।

बता दें कि शहला ने एक के बाद एक ट्वीट में आरोप लगाया था कि शोपियां में सैन्यकर्मी घरों में जबरन घुस आए और चार लोगों से पूछताछ (प्रताड़ित) किया। श्रीवास्तव ने कहा कि शहला का आरोप आधारहीन है क्योंकि उसने कथित प्रताड़ना को लेकर न तो कोई रिकॉर्डिंग पेश की है, न नाम, समय और तारीख बताई है।

उन्होंने शहला पर आरोप लगाया कि वह देश में हिंसा को भड़काने और सेना की छवि खराब करने के मकसद से फेक न्यूज फैला रही हैं। पहली नजर में उसकी हरकत राजद्रोह है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'इस संबंध में शिकायत मिली है और स्पेशल सेल को इसकी जानकारी दी गई है जो इसकी जांच में जुटी है।'

उधर, इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए राशिद ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे सभी ट्वीट लोगों से बातचीत पर आधारित हैं। मेरे ट्वीट में प्रशासन के अच्छे काम का जिक्र भी है। सेना को निष्पक्ष जांच करने दीजिए और मैं संबंधित घटना की जानकारी साझा करने को तैयार हूं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *