शरणार्थी संकटः ट्रंप ने मानवीय सहायता पैकेज को दी मंजूरी

वॉशिंगटन
अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर जारी शरणार्थी संकट के बीच प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने 4.6 अरब डॉलर के सहायता पैकेज पर हस्ताक्षर किया है। यह पैकेज सीमा पर मध्य अमेरिका के शरणार्थियों की तादाद बढ़ने से पैदा हुए संकट से निपटने के लिए दिया जाएगा।

हालांकि, कई डेमोक्रेटिक सांसद और अधिक सहायता पैकेज की उम्मीद कर रहे थे। वे अधिक सहायता राशि चाहते थे ताकि शिविरों में रुके शरणार्थियों को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। ट्रंप ने ओवल कार्यालय में विधेयक पर हस्ताक्षर किए। इस आपात कानून की जरूरत इसलिए पड़ी कि अमेरिका में शरण मांग रहे शरणार्थियों की अधिक संख्या से निपटा जा सके तथा अमेरिकी शरणार्थी शिविरों में उनकी स्थिति में सुधार लाया जा सकें।

ये शरणार्थी ज्यादातर मध्य अमेरिकी देश होंडुरास और अल सल्वाडोर के हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'यह हमारे खराब शरणार्थी कानूनों के कारण शुरू हुई जबरदस्त समस्या का मानवीय समाधान है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *