शपथ ग्रहण से पहले भावी मंत्रियों से मिले पीएम मोदी, जयशंकर और अनुराग भी पहुंचे

 
नई दिल्ली
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 7 बजे शपथ लेने से पहले अपने मंत्रिमंडल के भावी मंत्रियों से चाय पर चर्चा की। टीवी रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि करीब 41 मंत्रियों के नाम मोदी सरकार 2.0 के लिए फाइनल किए गए हैं। ये सांसद बतौर मंत्री आज शाम पीएम मोदी के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित PM मोदी के आधिकारिक आवास पर हुई बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, स्मृति इरानी, आरके सिंह, नितिन गडकरी, रामदास आठवले, वीके सिंह, मनसुख मांडविया, थावरचंद गहलोत, मुख्तार अब्बास नकवी, हर्षवर्धन, गिरिराज सिंह, अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए। उधर, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष के एक ट्वीट से यह साफ हो गया है कि अमित शाह सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं।  
 
जयशंकर भी बनेंगे मंत्री? 
सरकार में शामिल कुछ मंत्री चौंका भी सकते हैं। देश के पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर भी प्रधानमंत्री के आवास पर उनसे मिले हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि जयशंकर को भी मंत्री बनाया जा सकता है। उधर, राष्ट्रपति भवन में कुछ देर में शुरू होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अतिथियों का पहुंचना शुरू हो गया है। 
 
आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के जिन सांसदों के पास फोन गया है, उनमें पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी, अर्जुन राम मेघवाल, प्रकाश जावड़ेकर, जितेंद्र सिंह, बाबुल सुप्रियो, सदानंद गौड़ा, किरण रिजिजू, राज्यवर्धन सिंह राठौर, किशन रेड्डी, प्रह्लाद पटेल, सुरेश अंगदी, स्मृति इरानी, कैलाश चौधरी, किशनपाल गुर्जर, पुरुषोत्तम रूपाला और मनसुख मांडविया हैं। 
 
शिवसेना, जनता दल- यूनाइटेड (जेडीयू), अपना दल, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी), शिरोमणि अकाली दल और असम गण परिषद से एक-एक मंत्री होगा। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सहयोगियों में अब तक एलजेपी के राम विलास पासवान, अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल, शिव सेना के अरविंद सावंत और रिपब्लिकन पार्टी से रामदास आठवले को भी फोन आए हैं। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और नई सरकार में शामिल होने वाले सांसदों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई। 

टीम मोदी 2.0 के संभावित मंत्री 
ये सभी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं और शाम में इनके शपथ लेने की संभावना है। 

1. अरविंद सावंत, शिवसेना, मुंबई दक्षिण से सांसद 
2. नरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से सांसद, मध्यप्रदेश 
3. सुब्रत पाठक, कन्नौज से सांसद 
4. गजेंद्र सिंह शेखावत, जोधपुर से सांसद 
5. सदानंद गौड़ा, बेंगलुरू दक्षिण से सांसद 
6. राजनाथ सिंह, लखनऊ से सांसद 
7. अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर से सांसद 
8. प्रकाश जावड़ेकर, राज्यसभा 
9. रामदास आठवले, राज्यसभा 
10. मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यसभा 
11. बाबुल सुप्रियो, आसनसोल से सांसद 
12. सुरेश अगाड़ी, बेलगाम से सांसद 
13. डॉ. जितेंद्र सिंह, उधमपुर से सांसद 
14. पीयूष गोयल, राज्यसभा 
15. रविशंकर प्रसाद, पटना साहिब से सांसद 
16. कृष्णन रेड्डी, तेलंगाना से सांसद 
17. प्रह्लाद जोशी, धारवाड़, कर्नाटक से सांसद 
18. निर्मला सीतारमण, राज्यसभा 
19. स्मृति ईरानी, अमेठी से सांसद 
20. प्रह्लाद पटेल, दमोह से सांसद 
21. रविंद्रनाथ, अन्नाद्रमुक, थेनी (तमिलनाडु) से सांसद 
22. पुरषोत्तम रूपाला, राज्यसभा 
23. मनसुख मांडविया, पलिटाना से सांसद 
24. राव इंद्रजीत, गुरुग्राम से सांसद 
25. कृष्णपाल गुर्जर, फरीदाबाद से सांसद 
26. अनुप्रिया पटेल, मिर्जापुर से सांसद 
27. किरण रिजिजू, अरुणाचल पश्चिम से सांसद 
28. कैलाश चौधरी, बाड़मेर से सांसद 
29. संजीव बालियान, मुजफ्फरनगर से सांसद 
30. आरसीपी सिंह, जदयू, राज्यसभा 
31. नित्यानंद राय, उजियारपुर से सांसद 
32. थावर चंद गहलोत, शाहजहांपुर से सांसद 
33. देबश्री चौधरी, रायगंज से सांसद 
34. रमेश पोखिरियाल निशंक, हरिद्वार 
35. मनसुख वासव, भरूच, गुजरात से सांसद 
36. रामेश्वर तेली, डिब्रूगढ़ से सांसद 
37. हरसिमरत कौर बादल, बठिंडा से सांसद 
38. सुषमा स्वराज 
39. सोम प्रकाश, होशियारपुर से सांसद 
40. संतोष गंगवार, बरेली से सांसद 
41. राम विलास पासवान, राज्यसभा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *