शंकराचार्य नेत्रालय गोटगांव द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर के सतत जारी है।

श्री शंकराचार्य नेत्रालय, मवई झोतेश्वर, श्रीधाम गोटेगांव (नरसिंहपुर)

श्री शंकराचार्य नेत्रालय आंखों का एक सर्वश्रेष्ठ अस्पताल है, जो कि विगत 6 वर्षों से गरीबों की सेवार्थ के लिए खोला गया।
_इस अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों के साथ वरिष्ठ एवं स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से आंखों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाता है_।
इस ऑपरेशन के साथ साथ मरीजों को *निःशुल्क रहना*, *निःशुल्क खाना*, *निःशुल्क दवाइयां एवं निःशुल्क* काला चश्मा प्रदान किया जाता है।

*श्री शंकराचार्य नेत्रालय में विगत 6 वर्षों में मोतियाबिंद के लगभग 32,000 मरीजों का ऑपरेशन एवं लगभग 1,00,000 मरीजों के आंखों की सफल जांच हो चुकीहै।

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद चेरीटेबल ट्रस्टमवई झोतेश्वर* (श्रीधाम)

कोई भी ग़रीब बेसहारा बुज़ुर्ग जिन्हें आँखों मे मोतियाबिंद की बीमारी हो या इलाज़ करवाने में आश्मर्थ हैं, तो ऐसे व्यक्ति श्री शंकराचार्य नेत्रालय में संपर्क करें।

* प्रबंधक श्री शंकराचार्य नेत्रालय, मवई झोतेश्वर परमहंसी गंगा आश्रम गोटेगांव जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश 487118

फ़ोन नंबर 07794 285 444 एंड 07794 285333

डॉ श्रीकांत पटेल (प्रबंधक)
8462976336

संपर्क सूत्र:-

श्री मुकेश पाठक (व्यवस्थापक)
+91 94245 11351

श्री अमित उमरे (लेखापाल)
+91 78790 92700

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *