वॉइस असिस्टेंट S-Voice को हटाने जा रही सैमसंग

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग अपने स्मार्टफोन से बड़ा फीचर S-Voice हटाने जा रही है। यह सैमसंग का पॉप्युलर वॉइस असिस्टेंट है। SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का ओरिजिनल वॉइस असिस्टेंट 1 जून, 2020 से काम करना बंद कर देगा।

2012 में पेश किया था
वॉइस असिस्टेंट के शुरुआती दिनों में ही सैमसंग S-वॉइस फीचर लेकर आई थी। इसे ऐपल के सीरी वॉइस असिस्टेंट की टक्कर पर साल 2012 में लाया गया था। इसके जरिए आप बोलकर ही अलार्म सेट करना, कॉल लगाना या इंटरनेट सर्चिंग जैसे काम कर सकते थे। सैमसंग में इस फीचर को गैलेक्सी S3, गैलेक्सी S4, गैलेक्सी S5, और नोट सीरीज के कई स्मार्टफोन में इनबिल्ट दिया था।

साल 2017 में कंपनी ने नया सॉफ्टवेयर Bixby लॉन्च कर दिया। 2017 के बाद आने वाले सभी सैमसंग स्मार्टफोन में कंपनी ने S-Voice की जगह Bixby का फीचर दिया। इसका सीधा मतलब है कि 1 जून के बाद वही स्मार्टफोन प्रभावित होंगे जो 2017 से पुराने हैं।

इन डिवाइस में काम नहीं करेगा फीचर
रिपोर्ट में इन स्मार्टफोन की एक लिस्ट जारी की गई है, जिनमें अब तक S-Voice का फीचर मिल रहा था। इस लिस्ट में गैलेक्सी A3, A5, A7, A8, A9, गैलेक्सी Note FE, Galaxy Note 2, 3, 4, 5, Galaxy S3, 4, S5, S6, S6 edge, गैलेक्सी Note Pro 12.2, गैलेक्सी W, गैलेक्सी Tab 4, गैलेक्सी Tab 4 8.0/10.1, गैलेक्सी Tab S8.4 और S10.5 जैसे स्मार्टफोन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *